मुंबई : "कंतारा" के बप्पा अवतार ने गणपति महोत्सव 2024 में बढ़ाई भव्यता - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 8 सितंबर 2024

मुंबई : "कंतारा" के बप्पा अवतार ने गणपति महोत्सव 2024 में बढ़ाई भव्यता

Film-kantara
मुंबई (अनिल बेदाग) : "कंतारा" ने 2022 में अपनी रिलीज़ के साथ एक बड़ा प्रभाव छोड़ा। इस फिल्म को दर्शकों ने खूब सराहा और इसके दमदार प्रदर्शन के कारण 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में इसे 'बेस्ट पॉपुलर फिल्म प्रोवाइडिंग होलसम एंटरटेनमेंट' का पुरस्कार मिला। फिल्म "कंतारा" को लेकर उत्साह अभी भी बरकरार है। इस गणेश चतुर्थी पर लोग फिल्म से प्रेरित गणेश प्रतिमा का स्वागत कर रहे हैं। इस साल गणेश चतुर्थी पर मुंबई की सड़कें "कंतारा" के उत्साह से भरी हुई हैं। लोगों ने इस साल फिल्म से प्रेरित गणेश प्रतिमा का स्वागत करके खूब खुशी मनाई है। गणेश प्रतिमाओं को पंजुर्ली दैव की तरह सजाया जा रहा है, जो दिखता है कि यह फिल्म देश भर में कितनी पॉपुलर है।

कंतारा ने अपनी रिलीज के साथी देशभर में एक अलग इंपैक्ट छोड़ा है। यह फिल्म इंडिया के गांवों की कहानी को दुनिया के सामने लाई है। कंतारा की वजह से लोगों को ग्लोबल लेवल पर इंडिया की डाइवर्स कल्चर के बारे में पता चला है। कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के लिए कंतारा ने नए अवसर खोले हैं। फैंस की भारी मांग के कारण इसे सिनेमाघरों में फिर से रिलीज़ किया गया है, जिससे सभी को एक बार फिर बड़े पर्दे पर इसकी अनूठी कहानी का अनुभव करने का मौका मिला है। इसके अलावा, मच अवेटेड कंतारा चैप्टर 1 के साथ एक दिव्य अनुभव के लिए तैयार हो जाइए।

कोई टिप्पणी नहीं: