मधुबनी : प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों व पर्यवेक्षकीय पदाधिकारियों के कार्यों की होगी रैंकिंग - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 11 सितंबर 2024

मधुबनी : प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों व पर्यवेक्षकीय पदाधिकारियों के कार्यों की होगी रैंकिंग

  • लगातार 5 पांच माह तक रैंकिंग में निचले स्थान पर रहनेवाले, कार्य में रुचि नहीं लेने वाले पदाधिकारियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध की जाएगी अनुशासनिक कार्रवाई.

Madhubani-dm
मधुबनी (रजनीश के झा)। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा के निर्देश के आलोक में प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने, संवेदनशील बनाने के दृष्टिकोण से प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारियों एवं पर्यवेक्षकीय पदाधिकारियों द्वारा किए जा रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यों के आधार पर उनके मूल्यांकन हेतु रैंकिंग प्रतिवेदन तैयार किया जाएगा. जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में यह वर्णित है कि पदाधिकारियों द्वारा प्रखण्ड स्तर पर विभिन्न प्रकार के विकासात्मक कार्यों का कियान्वयन तथा उनका सतत् अनुश्रवण भी किया जा रहा है. पदाधिकारियों द्वारा कराए जा रहे कार्यों की प्रगति एवं गुणवत्ता के आधार पर मासिक मूल्यांकन किया जाएगा. इससे न केवल अच्छे कार्य करनेवाले पदाधिकारियों का मनोबल ऊंचा होगा, बल्कि उनमें प्रतिस्पर्धा की भी भावना जागृत होगी. साथ ही लगातार 5 माहों तक रैंकिंग में निचले स्थान पर रहनेवाले, कार्य में अभिरुचि नहीं लेनेवाले पदाधिकारियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि जिला स्तर पर आयोजित होने वाली मासिक बैठक हेतु तैयार प्रतिवेदन के आधार पर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड पंचायतराज पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आदि का रैंकिंग प्रतिवेदन तैयार किया जाएगा और बैठक में विस्तृत समीक्षा की जाएगी.

कोई टिप्पणी नहीं: