पटना (रजनीश के झा)। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना एवं कृषि विज्ञान केंद्र, माधोपुर के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 13 सितम्बर 2024 को बेतिया जिले के नौतन प्रखंड स्थित बैकुंठवा ग्राम में फसल विविधीकरण पर पायलट परियोजना अंतर्गत “कृषक वैज्ञानिक परस्पर संवाद कार्यक्रम" का आयोजन किया गया जिसमे बैकुंठवा तथा आस-पास के गांव से लगभग 40 किसानों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में संस्थान के वैज्ञानिकों ने कृषि से जुड़ी किसानों की समस्याओं के निवारण हेतु महत्वपूर्ण जानकारी दी। परियोजना के प्रधान अन्वेषक डॉ. संजीव कुमार ने किसानों को संबोधित करते हुए मक्का, अरहर, सोयबीन तथा रागी के फसलों की उन्नत खेती, रोग एवं कीट प्रबंधन तथा फसल की देखभाल एवं रखरखाव आदि जैसी सस्य क्रियाओं के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। संस्थान के वैज्ञानिक डॉ. अकरम अहमद ने उक्त फसलों में जल प्रबन्धन के तकनीकों को विस्तारपूर्वक समझाया । वैज्ञानिक डॉ. अभिषेक कुमार ने वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए खेतों के मेड़ पर वृक्ष लगाने तथा उनके प्रबंधन के बारे मे जानकारी दी | तत्पश्चात् वैज्ञानिकों ने प्रत्यक्षण प्रक्षेत्र का भ्रमण किया तथा किसानों की समस्याओं का निवारण किया। यह कार्यक्रम भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना के निदेशक डॉ.अनुप दास के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया तथा इसके आयोजन् मे कृषि विज्ञान केंद्र, माधोपुर के अध्यक्ष डॉ. अभिषेक प्रताप सिंह का मत्वपूर्ण योगदान रहा। इस कार्यक्रम मे गांव के किसानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया जिनमें प्रगतिशील किसान श्री गोपाल जी प्रसाद, श्री शिव जी प्रसाद आदि की अहम भूमिका रही ।
शुक्रवार, 13 सितंबर 2024
पटना : फसल विविधीकरण पर कृषक वैज्ञानिक संवाद एवं प्रक्षेत्र भ्रमण
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें