मधुबनी : 14 को पहुंचेंगे तेजस्वी, कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे संवाद : चक्रपाणि - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 12 सितंबर 2024

मधुबनी : 14 को पहुंचेंगे तेजस्वी, कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे संवाद : चक्रपाणि

  • मधुबनी जिला को सूखाग्रस्त घोषित करें सरकार  : फैयाज अहमद

Tejaswi-wiil-be-in-madhubani
मधुबनी (रजनीश के झा)। आज 12 सितंबर को मधुबनी जिला के झंझारपुर लोकसभा प्रभारी सह बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर चक्रपाणि हिमांशु मधुबनी परिषद में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि 14 सितंबर को बिहार के प्रतिपक्ष नेता सह पूर्व उपमुख्यमंत्री  माननीय श्री तेजस्वी प्रसाद यादव मधुबनी लोकसभा के पांच विधानसभा मधुबनी, राजनगर, बनीपट्टी, हरलाखी एवं विस्फी कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित करेंगे एवं 15 सितंबर को लौखहा, फुलपरास, झंझारपुर, बाबूरही,एवं खजौली विधानसभा के कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद चंद्रा कंपलेक्स मधुबनी में पंचायत, प्रखंड, जिला प्रदेश एवं राष्ट्रीय नेता से संवाद करेंगे। जिससे संगठन काफी मजबूत कर जन समस्याओं को समाधान के लिए संघर्ष की बात करेंगे। प्रमुख कार्यकर्ताओं से परिषद में मुलाकात कर उनका विचार संवाद किया जाएगा।


प्रभारी सह बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग पूर्व अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार घोषणाओं की ढपोरशंखी सरकार है। नौजवानों को रोजगार देने के बदले छटनी किया जा रहा है। अंबेडकर साहब के संविधान के साथ छेड़छाड़ किया जा रहा है। जाति जनगणना एक साजिश के तहत रोकने का प्रयास किया जा रहा है। केंद्र एवं राज्य सरकार के मिलने वाली विकास योजनाएं गरीब जनता तक नहीं पहुंच रही है। विकास योजनाओं में लूट मची है। देश के लगभग सभी सरकारी संस्थाओं का  निजीकरण किया जा रहा है। देश के प्रधानमंत्री अदानी एवं अंबानी के सामने नतमस्तक हैं। पुलवामा हमले में हुए 300kg आरडीएक्स का अभी तक जांच नहीं हुआ। राज्यसभा सांसद डॉक्टर फैयाज अहमद ने कहा कि देश के मुसलमान कभी भी सांप्रदायिक शक्तियों का  साथ नहीं दिया जब भी साथ दिया है सामाजिक न्याय एवं धर्मनिरपेक्षता के साथ रहा है । देश के युवा आइकॉन माननीय श्री तेजस्वी प्रसाद यादव के विचारों से प्रभावित है। रोजगार देने में 17 महीने में महारथ हासिल किए हैं। स्मार्ट बिजली मीटर जो गलत बिल दे रहा है इस पर पदाधिकारी से बात किया जाएगा। मधुबनी जिला को अभिलंब सूखाग्रस्त घोषित करें सरकार। संवाददाता सम्मेलन में जिला अध्यक्ष पूर्व विधायक रामाशीष यादव, राजकुमार यादव, इंद्रजीत कुमार आदि शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं: