- बालाघाट ने सिवनी को 6-0 के विशाल अंतर से हराया
सीहोर। शहर के आवासीय मैदान पर नगर पालिका अध्यक्ष और जिला फुटबाल एसोसिएशन के तत्वाधान में खेली जा रही प्रेसिडेंट कप फुटबाल प्रतियोगिता में शुक्रवार की शाम को एक मात्र मैच खेला गया था। जिसमें बालाघाट की टीम ने सिवनी को 6-0 से हराया। वहीं शनिवार को दो मुकाबले खेले जाऐंगे, जिसमें पहला मैच छिदवाड़ा-रायसेन और दूसरा मुकाबला बैतूल-खंडवा के मध्य खेला जाएगा। शुक्रवार को आवासीय खेल मैदान पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, जिला फुटबाल एसोसिएशन के सचिव मनोज कन्नोजिया, मनोज दीक्षित मामा सहित अन्य ने यहां पर आए बड़ी संख्या में खिलाडियों से भेंट कर उत्साहवर्धन करते हुए पैरा ओलपिंक में इतिहास बनाकर शहर का नाम रोशन करने वाले कपिल परमार को बधाई दी गई और उनके नगर आगमन पर सम्मान करने के विषय में सभी खेल संगठनों से चर्चा की जाएगी। शुक्रवार को एक मात्र मैच बालाघाट-सिवनी के मध्य खेला गया था, इस मुकाबले में बालाघाट की ओर से मैच के 14 वें मिनिट पर लोकेश ने पहला गोल करते हुए अपनी टीम की ओर से चार गोल किए थे, वहीं उनके साथी खिलाड़ी दास ने दो गोल किए। शनिवार को पहला मैच दोपहर डेढ बजे छिदवाडा-रायसेन और साढ़े तीन बजे बैतूल-खंडवा के मध्य खेला जाएगा। इसके अलावा प्रतियोगिता का फाइनल मैच शहर के चर्च मैदान पर खेला जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें