प्रकाशित पुस्तकें : 1. 'नया रास्ता' नैतिक शिक्षा को दस पुस्तकें 2. संत दरिया साहब (साहित्य का समग्र अनुशीलन: शोध पत्र) 3. 'सिम्फनी ऑफ लाइफ (अंग्रेजी) मनन-चिन्तन एवं प्रार्थना की पुस्तक (लेखक एवं सम्पादक) 4. सामान्य हिन्दी ज्ञान हिन्दी व्याकरण एवं रवना 5. संत पिता फ्रांसिस गरीवों के पापा संत पिता फ्रांसिस की जीवनी 6 आध्यात्यिक झरोखा आध्यात्यिक मनन-चिन्तन 7. मानवाधिकार पुस्तक माला का अनुवाद 8. 'अजनबी' नामक कहानी संग्रह 9. 'प्रायश्चित्' नामक उपन्यास के सम्पादन के साथ ही अनेक कहानियों, कविताओं और निबन्धों का लेखन कर हिन्दी की विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित कराते रहे हैं.
डॉ. सुमित्रा कुमारी बुरानियाँ
संत जेवियर्स कॉलेज जयपुर, राजस्थान.शैक्षिक योग्यताएँ है एम.ए. (हिंदी), पीएच. डी. (भाषा विज्ञान) राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय से यू.जी.सी. नेट.शोध कार्य 5 शोध प्रपत्र यू.जी.सी. केयर लिस्ट की सूची में शामिल पत्रिकाओं में तथा 5 शोध प्रपत्र ISSN नंबर शोध पत्रिकाओं में प्रकाशित 5 अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय संगोष्ठियों में शोध- प्रपत्र वाचन तथा 3 शोध कार्यशालाओं में भागीदारी ही, साथ ही विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में लेख प्रकाशित कराती रही हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें