इस मौके पर यहां पर देश के कोने-कोने से आए महिला भजन मंडलों ने कीर्तन भी किया। भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा के द्वारा लंबे समय से राधा नाम कीर्तन किया जाता है। इस मौके पर मंदिर में सुबह से लेकर शाम तक राधे-राधे के स्वर गुंजाएमान रहे। विठलेश सेवा समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि भागवत भूषण पंडित श्री मिश्रा के द्वारा मंदिर परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क भोजन प्रसादी के अलावा पेयजल आदि की व्यवस्था की जाती है। मंदिर परिसर में राधाष्टमी पर सुबह से ही महिलाओं के द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। सुबह आरती के बाद भंडारे में प्रसादी का वितरण किया गया। इसमें करीब 15 हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंचे थे।
सीहोर। हर साल की तरह इस साल भी जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में राधाष्टमी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने आरती की और उसके पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर यहां पर आने वाले करीब 15 हजार से अधिक श्रद्धालुओं को मिष्ठान के अलावा चार क्विंटल आटे की पूडी, सब्जी, रोटी और खिचडी की प्रसादी का वितरण किया। इस मौके पर विठलेश सेवा समिति की ओर पंडित समीर शुक्ला, पंडित विनय मिश्रा, मनोज दीक्षित मामा आदि सहित अन्य शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें