वे चार धाम की यात्रा करने के लिए साइकिल से निकले हैं। साइकिल से लंबी यात्रा करने के बाद रोमित रविवार को शहर में पहुंचे। इस दौरान विधायक सुदेश राय सहित नगरवासियों ने उनका स्वागत िकया। रोहित योगी ने बताया कि चार धाम व 12 ज्योतिर्लिंग की यात्रा पशुपतिनाथ नेपाल में पूरी होगी। उन्होंने बताया कि विधायक श्री राय बहुत ही जनप्रिय है उन्होंने हमारे ठहरने आदि की व्यवस्था की थी, उन्होंने स्वागत और सम्मान के लिए विधायक श्री राय और नगरवासियों का आभार व्यक्त करते हुए अपनी आगामी यात्रा उज्जैन के लिए शुरू की है। उन्होंने बताया कि वह प्रतिदिन 60 से 70 किलोमीटर का सफर तय करते है। सोमवार को दोपहर में रवाना हो गए थे।
सीहोर। चार धाम की यात्रा करने साइकिल से निकले रोमित योगी सीहोर पहुंचे थे। इस दौरान सोमवार को सीहोर विधानसभा क्षेत्र के कार्यालय में विधायक सुदेश राय सहित नगरवासियों ने उनका स्वागत िकया। इस मौके पर विधायक श्री राय ने कहा कि श्री योगी द्वारा कठिन यात्रा की जा रही है। उनकी यात्रा का लक्ष्य सनातन धर्म को मजबूत करने का है। इस मौके पर साइकिल से नेपाल की यात्रा का पूर्ण करने के विचार से निकले श्री योगी ने चर्चा करते हुए बताया कि वह बीए और एमए की डिग्री से शिक्षित होने के बाद भी कठिन परिश्रम के बल पर धर्म को जागरूक कर रहे है। 24 वर्षीय रोमित ने बताया कि वह बाल ब्रह्मचारी हैं। उन्होंने साइकिल से अपनी यह यात्रा 12 मई को शामली से शुरू की थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें