मालेनगर/मधुबनी, 11 सितंबर (रजनीश के झा)। अरबल के भाकपा-माले नेता कामरेड सुनील चंद्रवंशी के हत्या के खिलाफ में मालेनगर अबस्थित भाकपा-माले के जिला कार्यालय से लगभग एक सौ माले कार्यकर्ताओं ने प्रतिवाद मार्च निकाला. जिसमें हत्यारो की अबिलंब गिरफ्तार करने, आश्रित को दस लाख मुआवजा एवं एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने, घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग कर रहे थे. मालेनगर लोकल कमिटी सचिव बिशंभर कामत ने नेतृव में निकाला गया प्रतिवाद मार्च में मोहम्मद ईमरान, बीरेंद्र पासवान, दुर्गेस कामत, जगरनाथ साह, धनिक लाल पासवान, सैनी साह, अरुण साह, दुर्गेश कामत,सोनू पासवान,प्रमोद मल्लिक,आनंदी देवी, जगन्नाथ साह,राम नारायण ठाकुर,राजा यादव, नूसी खातून, गुरिया खातून, जहरी देवी,आरती देवी,दुखनी देवी,राम पासवान,बैजू साह, गुड़िया देवी,लक्ष्मी देवी,बेचनी देवी धनिक लाल पासवान, प्रमोद मल्मिक, राम नारायण ठाकुर, नूसी खातून, गुरिया खातून, जहरी देवी आरती देवी, दुखनी देवी, राम पासवान, बैजू साह,वगैरह ने भाग लिया.
बुधवार, 11 सितंबर 2024
मधुबनी : कामरेड सुनील चंद्रवंशी की हत्या के विरोध में प्रतिवाद मार्च
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें