जानकारी के मुताबिक दो माह पहले ग्राम मुहाली निवासी चंदाबाई पति रमेशचंद्र प्रजापति से मकान के छत पर पेड़ रखने की बात का लेकर पढोसी राजेन्द्र प्रजापति, सतीष प्रजापति, रामपाल प्रजापति से विवाद हो गया था तब आरोपियों ने परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया था । रिपोर्ट मंडी थाना में फरियादियों के द्वारा दर्ज कराई गई है। घटना से संबंधित प्रकरण न्यायालय में चल रहा है। काफी समय से आरोपियों के द्वारा पीडि़त परिवार पर राजीनामा करने का दबाव बनाया जा रहा था। राजीनामा नही करने को लेकर 15 सितंबर रविवार शाम करीब 5 बजे के दरमियान राजेन्द्र प्रजापति, सतीष प्रजापति, रामपाल प्रजापति ने दरवाजा तोड़कर घर में घुसकर अकेली वृद्ध चंदा बाई पर डंडे से हमला कर दिया। घटना में वृद्धा के सिर कमर,हाथ पेरों में गंभीर चोट लगी हमले की सुचना मिलते हीं परिजनों ने चंदा बाई को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और मंडी थाना पहुंचकर आरोपियों के विरूध रिपोर्ट दर्ज कराई।
सीहोर। पुराने मामले में राजीनामा नहीं करने पर आरोपियों ने घर में घुसकर बुजूर्ग महिला को मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। घायल वृद्धा को गंभीर अवस्था में परिजनों के द्वारा जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में ईलाज के लिए भर्ती कराया है। मंडी थाना पुलिस ने वृद्धा की शिकायत पर आरोपियों के विरूध मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों की गिरफतारी की कर्यवाही शुरू कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें