भोजपुर : दो साल से बिहार में पदयात्रा कर रहा हूं, तरारी से ज्यादा पिछड़ा इलाका कोई नहीं है - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 28 अक्टूबर 2024

भोजपुर : दो साल से बिहार में पदयात्रा कर रहा हूं, तरारी से ज्यादा पिछड़ा इलाका कोई नहीं है

  • बिहार विधानसभा उप- चुनाव: प्रशांत किशोर ने तरारी में लालू-नीतीश पर साधा निशाना, बोले- इनके राज में ज्ञान की धरती कहलाने वाला बिहार आज मजदूरों की धरती बन गया है

Prashant-kishore-tarari
तरारी/भोजपुर, 28 अक्टूबर (रजनीश के झा)। जन सुराज के सूत्रधार और पार्टी के स्टार प्रचारक प्रशांत किशोर ने आज तरारी विधानसभा की सहार, तरारी और पिरो प्रखंड की बरूही, गुलजारपुर, कोलो डिहरी, बिहटा, करथ, नोनार आदि पंचायतों में पहुंचे और जन सुराज की प्रत्याशी श्रीमती किरण सिंह के समर्थन में जनता को संबोधित किया। जन सुराज की जनसभाओं में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। प्रशांत किशोर ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार का अपना गौरवशाली इतिहास रहा है, इसे ज्ञान की धरती कहा जाता था। लेकिन पिछले 35 सालों में लालू जी के जंगल राज और अब नीतीश कुमार के अफसर राज का नतीजा है कि आज बिहार मजदूरों की धरती बन गया है। बिहार के लोग कहते हैं कि *एक बिहारी सौ पर भारी लेकिन आज वही मजबूत बिहारी मजदूर बन गया है*। आज 1 गुजराती सौ पर भारी। इसके लिए हमारे नेता तो जिम्मेदार हैं ही लेकिन बिहार की जनता भी जिम्मेदार है क्योंकि वोट देते वक्त उन्हें अपने बच्चों की चिंता नहीं रहती, वो अपनी जाति और धर्म के बंधुआ मजदूर बन गए हैं। लेकिन अब बिहार की जनता के पास विकल्प की कमी नहीं है, उनके पास जन सुराज का विकल्प है जिसका संकल्प बिहार में जनता का राज स्थापित करना है। जन सुराज का संकल्प है कि 1 साल में पलायन रोकेंगे। इसके साथ ही उन्होंने दो साल की पदयात्रा के अनुभव के आधार पर कहा कि भोजपुर जिले के तरारी से ज्यादा पिछड़ा इलाका उन्होंने नहीं देखा है। जिसको आपने अपना नेता बनाया है, वही यहां की बदहाली के लिए जिम्मेदार है। इसलिए अब समय आ गया है कि आपकी बदहाली का कारण बने नेताओं को उखाड़ फेंका जाए।

कोई टिप्पणी नहीं: