पटना : मुंबई में 14 दिसंबर 2024 को होगा 19वें भोजपुरी फिल्म अवार्ड्स का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 30 अक्तूबर 2024

पटना : मुंबई में 14 दिसंबर 2024 को होगा 19वें भोजपुरी फिल्म अवार्ड्स का आयोजन

Bhojpuri-film-award
पटना, (रजनीश के झा)। भोजपुरी सिनेमा के प्रतिष्ठित और सबसे पुराने अवार्ड समारोह, भोजपुरी फिल्म अवार्ड्स, 2024 में अपने 19वें संस्करण में प्रवेश कर रहा है। भोजपुरी फिल्म अवार्ड्स के संस्थापक और अध्यक्ष श्री विनोद कुमार गुप्ता ने घोषणा की है कि 19वां भोजपुरी फिल्म अवार्ड समारोह 14 दिसंबर 2024 को शाम 6 बजे मुंबई के अथर्व ऑडिटोरियम, मालाड में आयोजित किया जाएगा। इस साल समारोह में 1 जनवरी 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक सिनेमा हॉल और सैटेलाइट चैनल पर रिलीज हुई फिल्मों को नामांकन के लिए शामिल किया जाएगा।


उन्होंने बताया कि यह अवार्ड समारोह उन फिल्मों और टेक्नीशियंस को सम्मानित करता है जो भोजपुरी सिनेमा में अपना योगदान दे रहे हैं। इसकी शुरुआत 2005 में भोजपुरी फिल्म अवार्ड्स के माध्यम से की गई थी। उन्होंने बताया कि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 25 नवंबर 2024 तय की गई है। इसके बाद, जूरी द्वारा चुनी गई फिल्मों की घोषणा दिसंबर के पहले सप्ताह में की जाएगी। समारोह का निर्देशन जाने-माने फिल्म निर्देशक प्रमोद शास्त्री संभालेंगे। हर साल की तरह इस साल भी भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने सितारे इस भव्य समारोह में अपनी परफॉरमेंस देंगे और समारोह की शोभा बढ़ाएंगे। भोजपुरी फिल्म अवार्ड्स में निर्माता, निर्देशक, टेक्नीशियंस और कलाकार उपस्थित रहेंगे। इस आयोजन के लिए प्रवेश फॉर्म्स भोजपुरी फिल्म अवार्ड्स के दफ्तर, 208 नडियादवाला मार्केट, मालाड ईस्ट, मुंबई में शाम 6 बजे तक प्राप्त किए जा सकते हैं। श्री विनोद कुमार गुप्ता ने इस महत्वपूर्ण आयोजन की जानकारी दी और इस साल के अवार्ड्स को लेकर उत्साह जताया।

कोई टिप्पणी नहीं: