द्वितीय दिवस में निर्णायक मंडल में जटाधार पासवान, पूनम अग्रवाल, किरण वर्मा, रामवृक्ष सिंह, नागेंद्र गौड़, वंदना कुमारी, प्रेरणा कुमारी, डॉ नरेंद्र नारायण सिंह निराला, डी पी कर्ण, प्रेरणा कुमारी, विनीता झा, राम कुमार राम, विभा दास, डॉ रानी कुमारी, डॉ मीनाक्षी कुमारी, चंदन कुमार शामिल थे। मंच संचालन डॉ अभिषेक कुमार ने किया। आयोजन को सफल बनाने में शिवम मिश्रा, धीरज कुमार, अर्चना कुमारी, मधु कुमारी, तुलसी कुमारी, सुधा कुमारी, ललन कुमार, रिमझिम झा, पिंकी कुमारी, पूजा ठाकुर, सर्वेश कुमार आदि का सहयोग रहा।
मधुबनी (रजनीश के झा)। कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में 4 एवं 5 अक्तूबर को गिरधारी नगर भवन में आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव में विभिन्न विधाओं में जिले के युवक युवतियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा द्वारा जारी व्यापक निर्देश के आलोक में यह दो दिवसीय आयोजन पूरी तरह सफल रहा। उन्होंने कहा कि जिले में युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और आने वाले दिनों में कला संस्कृति एवं युवा विभाग के प्रयासों से चित्रकारी की भांति कला की अन्य विधाओं में भी जिले का नाम देश और विश्व के पटल पर होगा। युवा उत्सव के प्रथम दिवस में आयोजित विधाओं के परिणामों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि शास्त्रीय गायन, प्रथम अजय कुमार, द्वितीय कृति कुमारी एवं तृतीय तृप्ति बाला, शास्त्रीय नृत्य में प्रथम खुशी कुमारी, शास्त्रीय वाद्य वादन के स्वर विधा में प्रथम सर्वोत्तम मिश्रा, द्वितीय संगम और तृतीय कृष्ण कुमार तथा शास्त्रीय वाद्य वादन के ताल विधा में प्रथम पुरुषोत्तम मिश्रा, द्वितीय ओमप्रकाश शरण और तृतीय राहुल कुमार, हारमोनियम वादन सुगम में प्रथम तृप्ति बाला, द्वितीय कृति कुमारी एवं तृतीय दीपू कुमार, वक्तृता में प्रथम कुमार कार्तिकेय, द्वितीय रिचा कुमारी एवं तृतीय करिश्मा कुमारी, हस्तकला में प्रथम सिद्धि कुमारी एवं द्वितीय सुरभि राज, कहानी लेखन में प्रथम प्रभात रंजन, द्वितीय गोपाल कुमार एवं तृतीय सुरभि कुमारी रहे। इस बार एग्रो प्रोडक्ट्स के रूप में शामिल नई विधा में नफीस अख्तर प्रथम रहे। द्वितीय दिवस में समाचार लिखे जाने तक कविता लेखन विधा में प्रथम शारदा झा, द्वितीय हुमा कौशर, तृतीय स्वेता कुमारी, समूह गीत में प्रथम रूपांजली एवं समूह, द्वितीय तुलसी एवं समूह तथा तृतीय राधा उर्फ प्रियंका एवं समूह रहे। समाचार लिखे जाने तक प्रतियोगिता जारी थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें