- नोटिस के उपरांत रद्द किए गए कार्ड की समीक्षा के क्रम में सितम्बर माह में अच्छा प्रदर्शन,सभी प्रखंडों ने शत प्रतिशत प्रदर्शन किया।
नोटिस के उपरांत रद्द किए गए कार्ड की समीक्षा के क्रम में सितम्बर माह में सभी प्रखंडों का अच्छा प्रदर्शन पाया गया।सभी प्रखंडों ने शत प्रतिशत राशन कार्डों को रद्द किया। ई-केवाईसी की समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि अंधराठाढ़ी प्रखंड का सबसे निम्न प्रदर्शन रहा, वहीं लगातार दूसरी माह मे भी घोघरडीहा का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा।. उन्होंने राशन दुकानों का नियमित रूप निरीक्षण करने का निर्देश देते हुए कहा कि निरीक्षण की सिर्फ खानापूर्ति से काम नहीं चलेगा, निरीक्षण के सकरात्मक परिणाम भी नजर आने चाहिए. उन्होंने कहा सभी पदाधिकारी हर हाल में निर्धारित की गई संख्या में राशन दुकानों का निरीक्षण करेंगे. समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जयनगर प्रखंड के आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा सबसे कम निरीक्षण 34% रहा, वहीं खजौली द्वारा निरीक्षण का प्रतिशत सबसे अच्छा पाया गया।. जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वह भी अपने निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध ससमय राशन दुकानों का निरीक्षण कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराएंगे. उन्होंने निर्देश दिया कि साप्ताहिक जांच के क्रम में पंचायतों में पहुंचकर जन वितरण दुकानों द्वारा राशन वितरण का ग्रामीणों से फीडबैक भी लें. जिलाधिकारी ने बताया कि बुधवारी जांच के दौरान यह पाया गया कि महादलित टोलों में अभी भी कुछ लोगों का राशनकार्ड नहीं बन पाया है, उन्होंने निर्देश दिया कि महादलित टोलों में कैम्प अयोजित कर शत प्रतिशत पात्र लाभुकों का राशन कार्ड बनाना सुनिश्चित करे।
अनुमंडल स्तर पर अनुश्रवण/सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक की समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि अगस्त माह में झंझारपुर अनुमंडल का प्रदर्शन निम्न रहा, वहीं प्रखंड स्तर पर सबसे निम्न प्रदर्शन झंझारपुर,अंधराठाढ़ी,लखनोर एवं मधेपुर का रहा. जिलाधिकारी ने अनुमंडल, प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर अनुश्रवण, सतर्कता एवं निगरानी समिति की नियमित रूप से बैठक करने के निर्देश दिए. कुल लाभार्थियों के विरुद्ध आधार सीडिंग से संबंधित समीक्षा के क्रम में जयनगर प्रदर्शन निम्न रहा, वहीं बाबूबरही का प्रदर्शन सर्वोत्तम रहा. इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने माह अगस्त 2024 का खाद्यान्न उठाव एवं वितरण, ऑफलाइन राशन कार्ड, राशन कार्ड टाइमलाइन प्रतिवेदन (आरटीपीएस), ऑनलाइन राशन कार्ड, आधार सीडिंग से संबंधित प्रतिवेदन, प्रवासी मजदूर से संबंधित प्रतिवेदन, किए गए निरीक्षण कार्य से संबंधित प्रतिवेदन, आपूर्ति कार्यालय से संबंधित न्यायालयवाद, विभिन्न जनता दरबार से संबंधित प्रतिवेदन, सीपीग्राम/ मानवाधिकार/ लोक सूचना/ लोक शिकायत/ लोकायुक्त से संबंधित प्रतिवेदन एवं सेवांत लाभ से संबधित विषयो पर समीक्षा कर कई आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए. उक्त बैठक मे जिला आपूर्ति पदाधिकारी मनीष कुमार,अनुमंडल पदाधिकारी सदर अश्वनी कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी जयनगर वीरेंद्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपट्टी श्रीमती मनीषा, अनुमंडल पदाधिकारी झंझारपुर कुमार गौरव, अनुमंडल पदाधिकारी फुलपरास अभिषेक कुमार, एसडीसी शशि कुमार, सुजीत वर्णवाल,जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम पंकज कुमार श्रीवास्तव सहित जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें