- रामगढ़ से जन सुराज के उम्मीदवार सुशील सिंह कुशवाहा ने नामांकन दाखिल किया, कार्यवाहक अध्यक्ष मनोज भारती की मौजूदगी में हजारों समर्थकों के साथ जनसंपर्क किया
सुशील सिंह कुशवाहा ने पदयात्रा कर जन सभा को संबोधीत किया।
सुशील सिंह कुशवाहा ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि रामगढ़ की जनता भाई-भतीजावाद से तंग आ चुकी है। एक ही परिवार के लोग रामगढ़ से विधायक और सांसद बन रहे हैं। लेकिन जब रामगढ़ के विकास की बात आती है तो यह परिवार रामगढ़ को ही भूल जाता है। रामगढ़ से जन सुराज पार्टी का संकल्प बेहतर शिक्षा देना और पलायन रोकना है, मेरी प्राथमिकता भी बेहतर शिक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करना है। मैं जमीनी कार्यकर्ता हूं और हमेशा जनता के बीच रहा हूं, इसलिए मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाली 23 नवंबर को रामगढ़ की जनता भाई भतीजावाद करने वाली पार्टियों के मुंह पर तमाचा मारेगी और रामगढ़ से जन सुराज को विजयी बनाएगी। रामगढ़ में सुशील सिंह कुशवाहा की पदयात्रा में शामिल कार्यवाहक अध्यक्ष मनोज भारती ने रामगढ़ में जन सुराज के उम्मीदवारों पर अपने भाव प्रकट करते हुए कहा कि जो लोग भी जन सुराज के उम्मीदवार चुने गए हैं वो जमीन से जुड़े हुए, स्वच्छ छवि के नेता और नेत्री हैं। हमें ज्ञात है कि हम जनता का पूरा विश्वास जीतने में कामयाब होंगे और दावा ठोंकते हुए कहा कि चारों सीटों को जीतने का जज्बा रखते हैं। उन्होनें पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि हमारी लड़ाई किसी से नहीं है, हमें विश्वास है की जनता हमारे साथ है। साथ ही आर. के. मिश्रा ने भी अपने विचारों को रखते हुए कहा कि मैं रामगढ़ को भली भांति जानता हूँ क्योंकि 35 वर्ष पूर्व मैं इस जिले का पहला एस.पी रहा हूँ। मैं यह समझता हूँ कि जो जन सुराज ने अपना प्रत्याशी चुना है वो कर्मठ है, गरीबों को सुनने वाला है और सभी वर्गों के लोगों का ख्याल रखते है और जो 35 वर्षों से राजनीतिक जमींदारी चलती आ रही है उसका अब अंत होना चाहिए। हमारा राजनीतिक लक्ष्य यह है की परिवारवाद का खात्मा हो और एक गरीब का बेटा इस बार विधायक बनकर विधानसभा में जाएँ और कैमूर और रामगढ़ की समस्याओं का समाधान करे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें