पटना (रजनीश के झा)। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री श्री रामनाथ ठाकुर ने दिनांक 28 अक्टूबर 2024 को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना का भ्रमण किया | इस अवसर पर उन्होंने संस्थान में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया | उन्होंने संस्थान में मत्स्य पालन के लिए निर्मित बायोफ़्लॉक इकाई का भी लोकार्पण किया | विदित हो कि बायोफ़्लॉक तकनीक में लाभकारी बैक्टीरिया द्वारा मछली के अपशिष्ट का रूपांतरण मछली के खाद्य पदार्थ के रूप में किया जाता है तथा बायोफ़्लॉक टैंक के पानी की सफाई में भी मदद करता है | इस तकनीक से जल की भी कम खपत होती है, जिससे जल संरक्षण को भी बढ़ावा मिलता है | यह छोटे और सीमांत किसानों के लिए बहुत ही लाभदायक है और पर्यावरण के अनुकूल भी है | माननीय मंत्री ने संबंधित वैज्ञानिकों को यह निर्देश दिया कि वे मत्स्य पालन से संबंधित नई तकनीकों को ज्यादा से ज्यादा किसानों तक पहुंचाएं तथा कम से कम लागत में ज्यादा उत्पादन करने पर अनुसंधान कार्य करें | इससे पूर्व, संस्थान के कार्यकारी निदेशक डॉ. आशुतोष उपाध्याय ने माननीय मंत्री श्री रामनाथ ठाकुर का स्वागत करते हुए उन्हें संस्थान के कार्यकलापों से अवगत कराया | कार्यक्रम में संस्थान के सभी वैज्ञानिकगण एवं कर्मचारीगण मौजूद थे |
सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
पटना : रामनाथ ठाकुर पहुंचे कृषि अनुसंधान परिसर, बायोफ़्लॉक इकाई का किया लोकार्पण
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें