विचार : चुनावी 'खेला' - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 8 अक्तूबर 2024

विचार : चुनावी 'खेला'

kashmir-hariyana-election
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के चुनाव नतीजे दिलचस्पी रहे।हरियाणा में मतगणना के दौरान उतार-चढ़ावों के बीच दिन में बारह बजे के बाद ही स्थिति स्पष्ट होती चली गयी। अग्जिट पोल के सारे अनुमान फ़ैल हो गए और बीजेपी को स्पष्ट बहुमत प्राप्त हुआ। कांगेस के एक बहुत बड़े और बुज़ुर्ग नेता अंत तक यही कहते रहे कि हम न तो शायर हैं और न रिटायर हैं।शायद कहना वे यह चाहते थे कि यदि उनकी पार्टी जीती तो मुख्यमंत्री पद के लिए वे सर्वथा योग्य हैं। कुछ अन्य कोंग्रेसी नेता भी मुख्यमंत्री पद के लिए बराबर अपनी दावेदारी ठोकते रहे मग़र ऊपर वाले के साथ साथ जनता को कुछ और ही मंज़ूर था। उधर, जम्मू कश्मीर में कुछ अप्रत्याशित नहीं हुआ। वहां धर्म और सम्प्रदावाद ने 'खेला' किया। यह बात इस तथ्य से प्रमाणित होती है कि एनसी के लगभग सारे के सारे उम्मीदवार एक ही समुदाय के जीत गए।एक बात और। जो उमर अब्दुल्ला एह कहते थकते न थे कि जबतक जम्मू कश्मीर से धारा  370 हटती नहीं है तब तक चुनाव नहीं लडूंगा और जब तक जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा नहीं मिलता तब किसी भी हालत में चुनाव में भाग नहीं लूँगा, वही उमर अब्दुल्ला दो जगह से चुनाव भी लड़े और जीत भी गए।

चुनावी बातें हैं, बातों का क्या?



(डॉ० शिबन कृष्ण रैणा)

कोई टिप्पणी नहीं: