वाराणसी : मानवता की सेवा के लिए जुटे रहे इंसानियत के सिपाही - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 2 अक्तूबर 2024

वाराणसी : मानवता की सेवा के लिए जुटे रहे इंसानियत के सिपाही

  • कहीं, रक्तदान तो कहीं निकली प्रभातफेरी तो कहीं चला स्वच्छता झांडू
  • पीएम मोदी द्वारा शुरू किया गया स्वच्छ भारत अभियान आज जन आंदोलन बन चुका है : अरुण सिंह

Gandhi-jayanti-varanasi
वाराणसी (सुरेश गांधी)। राष्ट्रपिता महात्मागांधी और आदर्श राजनेता और भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्मदिन बुधवार को धूमधाम से मनाया गया। शहर में विभिन्न जगहों पर प्रशासनिक अधिकारियों, राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों की ओर से कार्यक्रम किए गए। इस मौके पर कहीं इंसानियत के लंबरदारों ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया तो कहीं राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर झांडू लगाया, तो स्कूलों में प्रभातफेरी निकालकर दोनों महापुरुषों पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उन्हें याद किया। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा स्वच्छता के लिए जन आन्दोलन के उत्सव के दृष्टिगत स्वभाव स्वच्छता- संस्कार  की थीम पर मनाया गया। जिसके अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र में जनसहभागिता से वृहद स्वच्छता कार्यक्रम में आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में नागरिकों की भागीदारी, परम्परागत कचरा वाले चुनौतीपूर्ण स्थलों को चिन्हित करके उन्हें साफ करने का वृहद अभियान चलाने, स्वच्छता कर्मियों के योगदान को पहचानते, पिछले दशक की उपलब्धियों का उत्सव मनाने और सम्पूर्ण स्वच्छता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता सुनिश्चित किये जाने का संकल्प लिया। इस पखवाड़े में स्वच्छता में विशेष कार्य करने वाले ग्राम सफाई कर्मी, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव एवं पंचायत सहायक को विकास खण्ड एवं जनपद स्तर पर सम्मानित किया गया। महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादूर शास्त्री के जन्म दिवस 02 अक्टूबर को “स्वच्छ भारत दिवस“ के रुप में मनाये जाने के उद्देश्य से जनपद स्तर पर मुख्य कार्यक्रम विकास भवन के सभाकक्ष में दो महान विभूतियों के माल्यापर्ण कर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल द्वारा प्रारम्भ किया गया। उन्होंने बताया कि जनपद में स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक 6.17 लाख लोगों द्वारा स्वच्छता में जनभागीदारी, सीटीवी, सफाई मित्र सुरक्षा शिविर में जन भागीदारी की गयी।


Gandhi-jayanti-varanasi
सोनभ्रद्र के दुद्धी स्थित प्राथमिक विद्यालय, कलकली बहरा में प्रधानाध्यापिका वर्षारानी जायसवाल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को नमन करते हुए उन्हें पुष्प अर्पित किया। वर्षारानी ने कहा कि उनके ही कुशल नेतृत्व में भारत ने 1965 के युद्ध में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी और लाल बहादुर शास्त्री ने प्रधानमंत्री होते हुए जय जवान जय किसान का नारा देकर दुश्मन देश के दांत खट्टे किए थे। उन्होंने देश की एकता एवं अखंडता को मजबूती दी। सूबे के स्टांप पंजीयन शुल्क राज्यमंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने मलदहिया चौराहे पर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत झाड़ू लगाकर साफ - सफाई किया। इसके बाद भाजपा सदस्यता अभियान के अंतर्गत (388) शहर उत्तर विधान सभा के मदतान केंद्र पीएम बालिका इंटर कालेज मलदहिया तथा भारतीय शिक्षा मंदिर इंग्लिशिया लाइन के निवास करने वाले मलदहिया, नील कोटेज, लाजपत नगर व बादशाह बाग के लोगों के घर-घर जाकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराया।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर गत 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक आयोजित सेवा पखवाड़े के तहत राज्य सभा सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने दक्षिणी विधानसभा अन्तर्गत टाउनहॉल स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा को पानी से स्नान कराकर स्वच्छ किया एवं बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात श्री अरुण सिंह ने मालवीय मार्केट एवं कम्पनी बाग में झाड़ू लगाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि महात्मा गांधी के मूल सिद्धांत स्वराज, स्वदेशी, सादगी एवं अहिंसा को अपनाते हुए हमेशा  जनकल्याण के लिए कार्य करते रहना चाहिए। स्वच्छता अभियान का समापन लोहटिया तिराहे पर  स्थित पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर हुआ। इस अवसर पर शहर दक्षिणी विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, एमएलसी धर्मेन्द्र राय, क्षेत्रीय सह मीडिया प्रभारी संतोष सोलापुरकर, डॉ वीरेंद्र सिंह, नवीन कपूर, आलोक श्रीवास्तव, मधुप सिंह, दिलीप साहनी, नीरज जायसवाल, नलिन नयन मिश्र, गोपाल जी गुप्ता, संदीप चौरसिया सहित पार्षद, मंडल पदाधिकारी एवं सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।  

कोई टिप्पणी नहीं: