- कासा क्लब ने सतना को एक तरफा मुकाबले में 2-0 से हराया
शनिवार को दोपहर में शहर के चर्च मैदान पर एमपीपीएल सीरिज के दौरान कासा क्लब ने पहला मैच जीता। इस मुकाबले में कासा क्लब की ओर से पहला गोल मैच के 25 वें मिनिट में गट्टन ने किया और 42 वें मिनिट पर रमिज ने किया। इस प्रकार कासा क्लब ने सतना को 2-0 से सीरिज के पहले मुकाबले में जीत हासिल की। अब आगामी शनिवार को सीरिज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। मैच के अंत में मैच के कमिश्नर लोकेन्द्र वर्मा, सीनियर खिलाड़ी आनंद उपाध्याय, एसोसिएशन की ओर से मनोज कन्नोजिया, मनोज दीक्षित मामा, रैफरी ज्योति गौर, मुकेश और अमीर सिद्दीकी ने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें