दरभंगा, 26 अक्टूबर (रजनीश के झा)। दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (DCE) के श्यामा गर्ल्स हॉस्टल और मुख्य परिसर में प्री-दीवाली का भव्य समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में कॉलेज की कई छात्राओं, जिनमें श्रेया, प्रिया कुमारी, अंशु कुमारी, मेघा, एकता, और स्नेहा सहित अन्य छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और कार्यक्रम के आयोजन का सफल समन्वयन किया। छात्रों ने रंगोली, दीप प्रज्वलन और अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से आयोजन को मनमोहक बना दिया।समारोह में DCE दरभंगा के प्राचार्य डॉ. संदीप तिवारी अपने परिवार और कई फैकल्टी सदस्यों के साथ शामिल हुए। डॉ. तिवारी ने इस अवसर पर दीपावली के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी को दीपावली और छठ पूजा की अग्रिम शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि दीपावली सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि यह प्रेम, भाईचारे और सकारात्मकता का प्रतीक है। उनके शब्दों ने सभी छात्रों को त्योहार की पवित्रता को समझने और भारतीय संस्कृति के मूल्यों को अपनाने के लिए प्रेरित किया।प्री-दीवाली उत्सव में छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों, नृत्य, संगीत, और रंगोली प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। दीपों की जगमगाहट ने पूरे कैंपस को एक अद्भुत और सकारात्मक ऊर्जा से भर दिया।
शनिवार, 26 अक्टूबर 2024
दरभंगा : कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (DCE) में प्री-दीवाली समारोह का भव्य आयोजन
Tags
# दरभंगा
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें