सीहोर : राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता में भोपाल पहुंची फाइनल में - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 1 अक्तूबर 2024

सीहोर : राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता में भोपाल पहुंची फाइनल में

  • आज खेले जाऐंगे प्रतियोगिता के अंतिम लीग मुकाबले इंदौर-बालाघाट के लिए चुनौती

sehore-football
सीहोर। शहर के आवासीय खेल-कूद मैदान पर मध्यप्रदेश फुटबाल एसोसिएशन के तत्वाधान में देश में स्वच्छता अभियान को गति देने के लिए राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 10 टीम में शामिल है। इसका फाइनल मैच तीन अक्टूबर को खेला जाएगा। मंगलवार को लेकसिटी भोपाल ने एक तरफा मुकाबले में बड़वानी को 5-0 के विशाल अंतर से प्रतियोगिता के फाइनल में अपना स्थान पक्का किया है। वहीं नंबर दो की रेस में बालाघाट और इंदौर के लिए चुनौती है। बुधवार को प्रतियोगिता के लीग के अंतिम दो मैच खेले जाऐंगे। इसके बाद दो टीमों के मध्य फाइनल गुरुवार को खेला जाएगा।


इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला फुटबाल एसोसिएशन के सचिव मनोज कन्नोजिया ने बताया कि मंगलवार को पहला मुकाबला प्रतियोगिता की टाप टीम लेक सिटी भोपाल और बड़वानी के मध्य खेला गया। इस एक तरफा मुकाबले में भोपाल के तेज तर्रार खिलाड़ी विक्टर ने लगातार तीन गोल किए। इसके अलावा प्रियांश और नमन ने एक-एक गोल किया। इस प्रकार भोपाल ने यह मैच पांच गोल से जीतकर फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया है। अब बुधवार को अंतिम मैच के बाद नंबर दो टीम का निर्णय हो जाएगा। दूसरा मैच सागर और इंदौर के मध्य खेला गया था। इस मुकाबले में इंदौर ने सागर को दो गोल से हराया। इसमें इंदौर की ओर से मोहम्मद हुसैन, अब्दुल ने एक-एक गोल किया। आज के मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता सन्नी महाजन ने यहां पर मौजूद खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि मैच में हार-जीत होती रहती है, पूरी एकजुटता के साथ ही सफलता मिलती है। फुटबाल खेल दुनियाभर में प्रसिद्ध है। 

कोई टिप्पणी नहीं: