- आज खेले जाऐंगे प्रतियोगिता के अंतिम लीग मुकाबले इंदौर-बालाघाट के लिए चुनौती
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला फुटबाल एसोसिएशन के सचिव मनोज कन्नोजिया ने बताया कि मंगलवार को पहला मुकाबला प्रतियोगिता की टाप टीम लेक सिटी भोपाल और बड़वानी के मध्य खेला गया। इस एक तरफा मुकाबले में भोपाल के तेज तर्रार खिलाड़ी विक्टर ने लगातार तीन गोल किए। इसके अलावा प्रियांश और नमन ने एक-एक गोल किया। इस प्रकार भोपाल ने यह मैच पांच गोल से जीतकर फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया है। अब बुधवार को अंतिम मैच के बाद नंबर दो टीम का निर्णय हो जाएगा। दूसरा मैच सागर और इंदौर के मध्य खेला गया था। इस मुकाबले में इंदौर ने सागर को दो गोल से हराया। इसमें इंदौर की ओर से मोहम्मद हुसैन, अब्दुल ने एक-एक गोल किया। आज के मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता सन्नी महाजन ने यहां पर मौजूद खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि मैच में हार-जीत होती रहती है, पूरी एकजुटता के साथ ही सफलता मिलती है। फुटबाल खेल दुनियाभर में प्रसिद्ध है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें