विदिशा : अर्धरात्रि निकाले नैनों से दो व्यक्तियों को मिलेगी ज्योति, पार्थिव शरीर मेडिकल कॉलेज में दान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 19 नवंबर 2024

विदिशा : अर्धरात्रि निकाले नैनों से दो व्यक्तियों को मिलेगी ज्योति, पार्थिव शरीर मेडिकल कॉलेज में दान

Body-donation-vidisha
विदिशा : देर रात्रि निजी अस्पताल में अल्प बीमारी के बाद मूलतः आदिपुर ,कच्छ गुजरात - निवासी दिवंगत श्रीमती दमयंती बेन रमनलाल  गाला की अंतिम इच्छा नेत्रदान देहदान की डॉक्टर रुपाली जैन के सहयोग से पूर्ण हुई. चलो आज कुछ अच्छा करते है ग्रुप   के अनुरोध पर डॉक्टर रुपाली जैन ने देर रात्रि नेत्र निकालकर अतुल शाह के सहयोग से उनको भोपाल भिजवाया. भोपाल एम्स के नेत्र रोग विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 2 दिन के अंदर नेत्रहीन दो व्यक्तियों को नेत्र प्रत्यारोपण किया जाएगा... श्रीमती दमयंती बेन का पार्थिव शरीर ..समाज... परिजनों.. और स्नेहीजनों की उपस्थिति में विद्यार्थियों के शोध व अध्ययन हेतु अटल बिहारी मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर मनीष निगम को सुप्रद किया गया. परिवार जनों द्वारा दिवंगत आत्मा की अंतिम इच्छा पूर्ण करने में सहयोग के लिए डॉक्टर रुपाली जैन एवं डॉक्टर मनीष निगम का आभार व्यक्त किया गया..

कोई टिप्पणी नहीं: