सीहोर। भोपाल क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा क्षेत्र की प्रतिभाओं को मौका प्रदान करने के लिए शनिवार की सुबह साढ़े आठ बजे से अंडर-15 इंटर-डिस्ट्रीक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसका पहला मैच सीहोर और रायसेन के मध्य खेला जाएगा। इसके अलावा रविवार को विदिशा-राजगढ़ के मध्य खेला जाएगा। इसके लिए जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष विधायक सुदेश राय, सचिव अतुल तिवारी, कोषाध्यक्ष वीरु वर्मा ने प्रतियोगिता की सफलता के लिए समिति का गठन किया है। डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया शनिवार से आरंभ हो रही अंडर-15 प्रतियोगिता में सीहोर, रायसेन, राजगढ़, विदिशा और भोपाल को शामिल किया गया है। प्रतियोगिता के लिए अध्यक्ष श्री राय ने सीहोर अंडर-15 टीम के लिए चयन प्रक्रिया का आयोजन किया था, चयनकर्ताओं में शहर के सीनियर खिलाड़ी अभिषेक परसाई, महेन्द्र शर्मा, नागेन्द्र व्यास आदि को शामिल किया था, मैदान का समतलीकरण किया गया है, इसके पश्चात आगामी दिनों में अनेक मैचों का आयोजन बीएसआई पर खेला जाएगा।
शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
सीहोर : शहर के बीएसआई मैदान पर आज से आरंभ होगी अंडर-15 क्रिकेट प्रतियोगिता
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें