मधुबनी (रजनीश के झा)। राजद केंद्रीय कमिटी द्वारा संगठनात्मक वर्ष 2025- 2028 के लिए चलाए जा रहे सदस्यता अभियान की सफलता को लेकर राम जानकी विवाह भवन कपिलेश्वर स्थान में राजद प्रखंड इकाई रहिका की बैठक हुई। राजद को बिस्फी विधानसभा क्षेत्रों में मजबूत आधार देने के उद्देश्य से सदस्यता अभियान में बूथ स्तर तक तेजी लाने पर विचार विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार यादव ने किया । बैठक को संबोधित करते हुए युवा राजद के प्रदेश महासचिव आसिफ अहमद ने कहा कि गरीबो के हक व सम्मान की लड़ाई चल रही है। कुछ ताकतें संविधान को खत्म कर गरीबों का हक छीनने पर उतारु है। कहा कि बड़ी लड़ाई को जीतने के लिए अधिक से अधिक लोगों को राजद से जोड़ना होगा। तभी हम अपने संकल्प को पूरा कर पाएगें। बैठक के दौरान युवा प्रदेश महासचिव आसिफ अहमद ने पंचायत अध्यक्षों के बीच सदस्यता रसीद का वितरण किया। एवं अधिक से अधिक लोगों को राजद का सदस्य बनाने का आह्वान किया। बैठक में हरि नारायण साहू, लड्डू ठाकुर, चंद्रपाल मंडल, राजू पासवान, पवन दास, भरत पंडित, सुरेंद्र यादव, रामपुकार रंगीला, बदरुल हक, जगेंद्र भगत, मो.प्यारे, श्रवण कुमार यादव, राम सहाय यादव, संजीव कुमार यादव, रामबाबू यादव, रमेश यादव,सहित अन्य मौजूद थे।
सोमवार, 4 नवंबर 2024
मधुबनी : सदस्यता अभियान को लेकर राजद युवा कमेटी की बैठक
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें