बक्सर से विशेष नौकायन अभियान रवाना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 16 नवंबर 2024

बक्सर से विशेष नौकायन अभियान रवाना

Ncc-buxer
नई दिल्ली, 16 नवंबर, (रजनीश के झा)।  राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) नौसेना विंग के विशेष नौकायन अभियान, 'भारतीय नदिया - संस्कृतियों की जननी', कानपुर से कोलकाता तक, आज बक्सर से पटना के लिए अपने चौथे चरण की शुरुआत कर दी है।बिहार और झारखंड निदेशालय के अतिरिक्त महानिदेशक मेजर जनरल एएस बजाज ने अभियान को हरी झंडी दिखाई Iयह रोमांचक यात्रा कैडेटों को बिहार से होते हुए राजसी गंगा नदी की खोज करते हुए रास्ते में महत्वपूर्ण स्थानों पर रुकते हुए ले जाएगी। अभियान की मुख्य विशेषताएं - _चरण 4 और 5 का मार्ग_: गंगा के किनारे बिहार से यात्रा करते हुए महत्वपूर्ण स्थानों को कवर किया जाएगा I  बिहार और झारखंड (बीएंडजे) और जम्मू और कश्मीर (जेकेएंडएल) निदेशालयों के कैडेट चरण 4 में भाग ले रहे हैं I चरण 4 का समापन 21 नवंबर, 2024 को पटना में होगा। इस अग्रणी अभियान का उद्देश्य युवाओं को साहसिक कार्यों और वर्दी में सेवा के जीवन के लिए प्रेरित करते हुए भारत की समृद्ध समुद्री परंपराओं का जश्न मनाना है। यात्रा के दौरान, कैडेट स्थानीय एनसीसी समूहों के साथ जुड़ेंगे, नदी तटों की सफाई और प्लास्टिक कचरे को कम करके 'स्वच्छ भारत' पहल में योगदान देंगे और भारत की समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं को बढ़ावा देने और पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए 'नुक्कड़ नाटक' करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: