मधुबनी : बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की हुई शुरुआत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 28 नवंबर 2024

मधुबनी : बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की हुई शुरुआत

  • महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम जिलास्तरीय पदाधिकारियों ने भी भाग लिया।

Child-marriege-madhubani
मधुबनी (रजनीश के झा)। बाल विवाह जैसे कुरीति को रोकने के उद्देश्य से बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के तहत महिला एवं बाल विकास मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत अभियान को सशक्त बनाने हेतु इसकी शुरुआत दिनांक 27-11-24 से की जा रही है। इस अवसर पर जिला समाहरणालय सभागार में बाल विवाह उन्मूलन हेतु शपथ ग्रहण कार्यक्रम किया गया, जिसमें जिला स्तरीय पदाधिकारी ने भाग लिया।  अपर समाहर्ता शैलेश कुमार द्वारा बाल विवाह के विरुद्ध निम्न शपथ ग्रहण दिलाई गई। मैं बाल विवाह के खिलाफ हर संभव प्रयास करूंगा। मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि मेरे परिवार, पड़ोस और समुदाय में किसी बालिका की बाल विवाह नहीं हो ।मैं बाल विवाह के किसी भी प्रयास की सूचना पंचायत और सरकार को दूंगा। मैं सभी बच्चों की शिक्षा और सुरक्षा के लिए भी अपनी आवाज बुलंद करूंगा और बाल विवाह मुक्त भारत का निर्माण करूंगा। इसके पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा आयोजित कार्यक्रम का वर्चुअल माध्यम से जिलास्तरीय पदाधिकारियों ने भी भाग लिया।


गौरतलब हो कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए जिले में महिला हेल्पलाइन नंबर 181 कार्यरत हैं जिस पर महिलाओं को सभी प्रकार की सहायता उपलब्ध कराई जाती है। महिलाओं को किसी भी प्रकार की सहायता के लिए जिला अंतर्गत एसडीएम जो बाल विवाह प्रतितोष पदाधिकारी होते हैं उनसे संपर्क किया जा सकता है। बाल विवाह रोकथाम हेतु जिले में महिला विकास निगम अंतर्गत जन जागरूक अभियान जैसे नुक्कड़ नाटक एवं जन जागरूकता रथ चलाया जा रहा है। बाल विवाह की सूचना मिलते ही पुलिस की सहायता लेने हेतु 112 नंबर पर कॉल किया जा सकता है। कार्यक्रम में उप निर्देशक जनसम्पर्क परिमल कुमार, प्रभारी पदाधिकारी विकास शाखा हेमंत कुमार, वरीय उपसमाहर्ता मयंक सिंह ,जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: