रविवार की सुबह विधायक श्री राय ने अपने परिजनों और वरिष्टजनों का आशीर्वाद लेकर शहर के प्राचीन हनुमान फाटक में पूजा-अर्चना कर क्षेत्रवासियों के विकास की कामना की और उसके पश्चात शहर के लीसा टाकीज स्थित सीहोर विधानसभा कार्यालय में हजारों समर्थकों के साथ भेंट कर अपना जन्म दिन मनाया। इस मौके पर सुबह ग्यारह बजे मंच बनाकर यहां पर आने वाले हजारों कार्यकर्ताओं के लिए आर्केस्टा के कलाकारों ने गीत संगीत की प्रस्तुति दी।
सीहोर। सीहोर विधानसभा के विधायक सुदेश राय ने रविवार को अपने परिजनों एवं समर्थकों के साथ हर्षोल्लास के साथ अपना जन्मदिन मनाया। हजारों समर्थकों ने गुलदस्ता भेंट कर, गले मिलकर, एसएमएस, व्हाट्सअप, फेसबुक, इन्स्टा ग्राम व ट्विटर के माध्यम से जन्मदिन की बधाई दी। कार्यक्रम में सीहोर विधानसभा क्षेत्र के अलावा पूरे जिले से बड़ी संख्या में पुरुष कार्यकर्ताओं के साथ ही महिला कार्यकर्ता भी मौजूद रही। पिछले एक सप्ताह पहले से ही विधायक श्री राय के जन्म दिन को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह था, शहर को बैनर-पोस्टर आदि से सजाया गया था। वहीं शनिवार की देर रात्रि को कार्यकर्ताओं ने जोरदार आतिशबाजी कर विधायक श्री राय का जन्म दिन मनाया। ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में भी अनेक स्थानों पर विकास को प्राथमिकता देने वाले हर दिल अजीज विधायक श्री राय का जन्म दिन मनाया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें