सीहोर : कृषि पम्प कनेक्शन के लिए परेशान न हो किसान : विधायक राय - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 27 नवंबर 2024

सीहोर : कृषि पम्प कनेक्शन के लिए परेशान न हो किसान : विधायक राय

  • सिंचाई के लिए उपलब्ध कराई जाएगी पर्याप्त बिजली

Sehore-mla
सीहोर। किसान हितैशी विधायक सुदेश राय ने मंगलवार को कहा की किसानों को निरंतर बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। अस्थाई कृषि पम्प कनेक्शन के लिए किसान परेशान नहीं हो, सरल तरीके से जरूरतमंद किसानों को बिजली कनेक्शन दिलाए जाऐंगे। किसानों को रवी सीजन में निरंतर और गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति प्रदान करने को लेकर संबंधित अधिकारियों से चर्चा की गई है।


किसानों से विधायक सुदेश राय ने कहा की धोकेबाजों से सावधान रहकर अस्थाई कृषि पम्प कनेक्शन लेने के लिए निर्धारित राशि का ही भुगतान अधिकृत पीओएस मशीन के माध्यम से करना है भुगतान की रसीद भी लेनी है। खाद को लेकर विधायक सुदेश राय ने कहा की विधानसभा क्षेत्र के सरकारी खाद भंडारों पर खाद की कोई कमी नहीं है बीच में कुछ स्थानों पर परेशानी हुई थी लेकिन अब किसानों को पर्याप्त खाद उपलब्ध कराई जा रही है। उपार्जन केंद्रों से नमी वाले सोयाबीन को रिजेक्ट करने की शिकायते मिल रही थी इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को अवगत कराते हुए समस्या के समाधान करने के निर्देश दिए गए है। विघुत वितरण कार्यालयों,सरकारी खाद विक्रय और उपार्जन केंद्रों पर किसानों के साथ किसी प्रकार का दुव्र्यवहार करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कर्रवाही कराई जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं: