पटना : खेतीबाड़ी कृषि–क्लिनिक योजना अंतर्गत चयनित 40 प्रशिक्षु - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 22 नवंबर 2024

पटना : खेतीबाड़ी कृषि–क्लिनिक योजना अंतर्गत चयनित 40 प्रशिक्षु

  • वनस्पति संरक्षण, संगरोध एवं संग्रह निदेशालय, की रूपरेखा एवं कार्यप्रणाली के बारे में हासिल की विस्तृत जानकारी 

Aggriculture-trainee-patna
पटना, 22 नवंबर (रजनीश के झा )। भारत सरकार के अधीन कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के केंद्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केंद्र, पटना (सी.आई.पी.एम.सी.) द्वारा शुक्रवार( 22.11.2024) को बिहार राज्य कृषि विभाग द्वारा आयोजित खेतीबाड़ी कृषि –क्लिनिक योजना अंतर्गत चयनित 40 प्रशिक्षुओं का भ्रमन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  जिसमें  कार्यालय प्रभारी, वी.के.गुप्ता पौधा संरक्षण अधिकारी (पादप रोग विज्ञान),सी.आई.पी.एम.सी पटना ने प्रशिक्षुओं का स्वागत किया तथा वनस्पति संरक्षण,संगरोध एवं संग्रह निदेशालय, की रूपरेखा एवं कार्यप्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षुओं को रबी काल का गेंहू की फसल में एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन पर प्रशिक्षण व्याख्यान और राष्ट्रीय कीट निगरानी प्रणाली (एन.पी.एस.एस.) एप्प की कार्यशैली व उपयोग एवं सभी प्रशिक्षुओं का स्काउट आई.डी. बना कर प्रदान किया गया और उसके बाद आई.पी.एम. सेवा केंन्द्र वनस्पति  संरक्षण, संगरोध एवं संग्रह निदेशालय की इंटर्नशिप सम्बंधित जानकारी दी गई। तत्पश्चात सभी प्रशिक्षुओं को कार्यालय का जैव प्रयोगशाला का भ्रमण कराया गया जिसमे उनको कार्यालय द्वारा उत्पादन किये जा रहे होस्ट कल्चर कोरसईरा और विभिन्न प्रकार के जैव परजीवी जैसे की ट्राईकोग्रामा जाति के अंड परजीवी, अंड और लार्वा परजीवी चेलोनोमस ब्लैकबौर्नी और पैथोजेन ट्राईडरमा जाति, बुवेरिया जाति , मेटारिज़ियम जाति आदि सजीव प्रदर्शन के साथ प्रशिक्षण दिया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं: