वहीं गेंदबाजी में यासीन स्पोर्टिंग क्लब, बिस्फी की ओर से संस्कार ने 32 रन देकर 4 विकेट, लाडला ने 45 रन देकर 3 विकेट, धर्मेंद्र, हसन राजा और नीरज झा ने एक एक विकेट लिये। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी और 214 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए यासीन स्पोर्टिंग क्लब, बिस्फी ने 33.1 ओवर खेल कर अपने सभी 10 विकेट खोकर 166 रन ही बना सकी। यासीन स्पोर्टिंग क्लब की ओर से बल्लेबाजी में अमित मंडल ने 87 रन, संस्कार ने 10 रन, एखलाक ने 5 रन, नीरज झा ने 2 रन, अंसारुल ने 10 रन, सोहित मंडल ने 1 रन, अभिषेक ने 3 रन, मोफिल ने 5 रन, लाडला ने 13 रन बनाये। गेंदबाजी में मधुबनी क्रिकेट क्लब की ओर से आदित्य ने 20 रन देकर 3 विकेट, संजन ने 25 रन देकर 3 विकेट, रौनक ने 22 रन देकर 2 विकेट, शत्रुघ्न और ओमप्रकाश ने एक एक विकेट प्राप्त किया। आज का मैन ऑफ द मैच आदित्य को निर्णायक अमित कुमार और जयशंकर के हाथों प्रदान किया गया। आज के मैच के निर्णायक जयशंकर कुमार और अमित कुमार थे। रविवार को नारायनपट्टी क्रिकेट क्लब, नारायनपट्टी और टाउन क्रिकेट क्लब रेड, मधुबनी के बीच मैच खेला जायेगा।
मधुबनी (रजनीश के झा)। जिला क्रिकेट संघ द्वारा मधुबनी जिला क्रिकेट लीग सत्र 2024 - 25 का बारहवां मैच मधुबनी क्रिकेट क्लब, मधुबनी और यासीन स्पोर्टिंग क्लब, बिस्फी के बीच खेला गया। आज का मैच में यासीन स्पोर्टिंग क्लब ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। निर्णायकों के द्वारा 35 - 35 ओवर का मैच करवाने का निर्णय लिया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मधुबनी क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 35 ओवर के मैच में 34.3 ओवर खेलकर अपने सभी 10 विकेट खोकर 214 रन बनाया। बल्लेबाजी में आदित्य ने 16 रन, रौनक ने 21 रन, रितिक यादव ने 36 रन, संजन ने 24 रन, फुरकान ने 5 रन, सुमित ने 4 रन, विवेक ने 12 रन, अमरजीत ने 46 रन, ओमप्रकाश ने 14 रन और शत्रुघ्न ने नाबाद 3 रन बनाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें