सीहोर। शहर के आवासीय खेल मैदान पर दुबाने क्रिकेट अकादमी के द्वारा एक अभ्यास मैच का आयोजन किया गया जिसमें अकादमी के खिलाडिय़ों ने डीसीए ब्लू और डीसीए रेड दो टीमों के मध्य मैच खेला गया डीसीए ब्लू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आर्यन पथरोड के 50 रन प्रिंस विश्वकर्मा 22 रन अजय 21 रन भविष्य 14 रन की बदौलत 33 ओवर में 174 रन का लक्ष्य डीसीए रेड को दिया डीसीए रेड की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रिंस वर्मा 9 ओवर में 4 विकेट अक्षय, प्रतीक परमार दो-दो विकेट मानसी, श्रेष्ठ एवं अथर्व एक-एक विकेट प्राप्त किया। 174 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए डीसीए रेड की टीम 30 ओवर में 115 रन पर सिमट गई डीसीए रेड की ओर से अक्षय 24 रन कुणाल 15 रन प्रिंस वर्मा 13 रन बनाए डीसीए ब्लू की ओर से गेंदबाजी करते हुए पलाश परमार 6 ओवर में चार विकेट गर्व 5 ओवर में दो विकेट अजय आर्यन एवं पूजा एक-एक विकेट प्राप्त किया। मैच के अंत में डीसीए ब्लू की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए पलाश परमार चार विकेट एवं 10 रन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार डीसीए अकादमी के कोच अक्षय दुबाने एवं अजय चंदेल के द्वारा प्रदान किया गया।
शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
सीहोर : डीसीए ब्लू ने जीत हासिल की
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें