मुम्बई : अनुराधा पौडवाल का मैथिली भाषा मे पहला गीत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 29 नवंबर 2024

मुम्बई : अनुराधा पौडवाल का मैथिली भाषा मे पहला गीत

Anuradha-paudwal-maithili-song
मुम्बई (रजनीश के झा)। सुप्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाल ने मैथिली भाषा में पहला गीत गाकर कहा कि ये मेरे लिये सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि माँ सीता का गीत " अवतार अहीं सीता " गाकर धन्य हूँ। वंदनीय माँ सीता का मेरे उपर और सम्पूर्ण परिवार के उपर हमेशा आशीष बना रहे। उन्होंने कहा कि सियाराम और श्रीराम  पर तो बहुत गीत बनते हैं,मगर माँ सीता पर ऐसा पहला गीत मैंने देखा है।मिथिलावासी के लिये यह मेरी तरफ से देन है। मिथिला के पाग-दोपटा से संगीतकार सुनील पवन ने अनुराधा जी का रिकार्डिंग रूम में स्वागत किया। अनुराधा जी ने कहा कि मिथिला के सर्वांगीण विकास के लिये मिथिला राज्य मील का पत्थर साबित होगा।  इस गीत को लिखने का काम मिथिला राज्य अभियानी ईंजीनीयर शिशिर कुमार झा ने किया।  सुप्रसिद्ध संगीतकार सुनील पवन ने संगीत दिया है। ए वन फिल्म्स और मिशन मिथिला फांउडेशन के नेतृत्व में बहुत जल्दी ये गीत आमलोगों के बीच प्रस्तुत होगा। ईंजीनीयर झा ने उनका लिखे गीत को अपनी सुमधुर आवाज  देने के लिये अनुराधा पौडवाल जी और सुंदर संगीत के लिये सुनील पवन जी को धन्यवाद दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं: