भोपाल क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में खेली जा रही अंडर-15 प्रतियोगिता में सोमवार को टास जीतकर पहले बल्लेाबाजी करने उतरी भोपाल ब्लू की टीम ने निर्धारित 40 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 215 रन का स्कोर खड़ा किया था, इसमें साहिल सक्सेना ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 120 गेंद खेलते हुए 104 रन की विस्फोटक पारी खेली, वहीं उनका साथ देने उतरे सारांश सिंह ने 40 गेंद पर 50 रन बनाए थे। साहिल सलामी बल्लेबाज के रूप में मैदान पर आए थे और शानदार पारी खेली। इधर विदिशा की ओर से गेंदबाजी करते हुए देव बघेल, तातुराज सोनी ने एक-एक विकेट हासिल किया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी विदिशा टीम 22.1 ओवर में 40 रन पर सिमट गई। इसमें हिमालय तिवारी ने 49 गेंद का सामना करते हुए 10 रन बनाए थे। इसके अलावा कोई बल्लेबाज भोपाल के गेंदबाजों के आगे रन नहीं बना सकें। भोपाल ब्लू की ओर से देव कनौजिया ने चार विकेट, अनय जैन-मोहम्मद अहसान ने दो-दो विकेट हासिल किए, इसके अलावा साहिल सक्सेना ने भी बल्लेबाजी के साथ ही शानदार गेंदबाजी करते हुए एक विकेट हासिल किया। डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि मंगलवार की सुबह भोपाल ब्लू और राजगढ़ के मध्य मैच खेला जाएगा। सोमवार भोपाल टीम के हरफनमौला खिलाड़ी साहिल सक्सेना को शानदार शतकीय पारी की बदौलत मैन आफ द मैच प्रदान किया गया।
सीहोर। शहर के बीएसआई मैदान पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सहयोग से खेली जा रही अंडर-15 इंटर-डिस्ट्रीक प्रतियोगिता के तीसरे दिन विदिशा टीम को भोपाल ने 175 रन के विशाल अंतर से हराया। इस मैच में भोपाल ब्लू की ओर से खेल रहे प्रतिभाशाली बल्लेबाज साहिल सक्सेना ने 120 गेंद पर 104 रन की शतकीय पारी खेली, वहीं सारांश सिंह ने भी 50 रन बनाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें