मधुबनी : जिला स्थापना दिवस और मधुबनी महोत्सव के आयोजन को लेकर आयोजित हुई बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 19 नवंबर 2024

मधुबनी : जिला स्थापना दिवस और मधुबनी महोत्सव के आयोजन को लेकर आयोजित हुई बैठक

  • 1 एवं 2 दिसम्बर 2024 को पूरे उत्सव एवं उत्साह के वातावरण में  जिला स्थापना दिवस सह मधुबनी महोत्सव का होगा आयोजन।
  • विकास मेला में विभिन्न विभागों के लगाएं जायेगे स्टॉल,विकास कार्यो,उपलब्धियों के साथ-साथ योजनाओं की दी जाएगी जानकारी

Madhubani-mahotsav-dm-meeting
मधुबनी, 19 नवम्बर (रजनीश के झा )।जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में  समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला स्थापना दिवस सह मधुबनी महोत्सव 2024 के सफल आयोजन को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि जिला स्थापना दिवस हर वर्ष की भांति 01 दिसंबर 2024 को मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की सफल आयोजन को लेकर सभी संबधित पदाधिकारी अभी से ही इसकी तैयारी शुरू कर दे। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि 1 दिसम्बर को प्रातः कालीन प्रभात फेरी निकाली जाए, जिसमे सेव वाटर सेव लाइफ की मूल भावना को प्रश्रय देने का प्रयास किया जाए। इसमें जिले के युवाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं, बुद्धिजीवियों सहित स्कूल-कॉलेज के बच्चों की भी सक्रिय भूमिका होनी चाहिए।  उन्होंने निर्देश दिया कि स्थापना दिवस पर विभिन्न विभागों के द्वारा जिले की विकास कार्यो एवं उपलब्धियों को लेकर स्टॉल भी लगाए जाएं। उन्होंने इसके लिए उद्योग विभाग, डीआरडीए, उत्पाद विभाग, कृषि विभाग, सामाजिक सुरक्षा सहित अन्य विभागों से संबंधित विकास कार्यो एवं  उपलब्धियों का स्टॉल लगाए। 


उन्होंने जिले में खेल को  बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला स्थापना दिवस के मौके पर खेलों के आयोजन के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने समूचे कार्यक्रम में दिन के दौरान स्कूली बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देने वाले कार्यक्रमों जैसे गायन, वादन, नृत्य आदि (एकल व समूह) के आयोजन के भी निर्देश दिए हैं। साथ ही संध्या कालीन आयोजन में स्थानीय व लोक विख्यात कलाकारों से सुसज्जित सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कार्यक्रम की सफलता को लेकर विभिन्न अयोजन समिति के गठन करने का निर्देश दिया। समाहरणालय सहित महत्वपूर्ण सरकारी भवनों को नीली रौशनी से जगमग किया जायेगा। उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त, दिपेश कुमार, अपर समाहर्ता  शैलेश कुमार,सिविलसर्जन अनुमंडल पदाधिकारी सदर अश्वनी कुमार,  जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, परिमल कुमार, प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा शशि कुमार,प्रभारी जिला नजारत शाखा , मयंक सिंह, सहायक निर्देशक सामाजिक सुरक्षा आशीष अमन अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: