- आज शाम को निकाली जाएगाी भगवान श्रीराम की बारात, उत्साह के साथ मनाया जाएगा विवाह पंचमी महा पर्व
उक्त आयोजन शहर के श्रीराम मंदिर राठौर समाज कस्बा में किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए आयोजन समिति के आलेख राज राठौर ने बताया कि हंसदास मठ सिद्धपुर सीहोर के महंत हरिदाम दास महाराज की प्रेरणा से भव्य आयोजन किया जा रहा है। विवाह महोत्सव को दिव्य और भव्य बनाए जाने के लिए विशाल क्षेत्र में विशाल बारात निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि भगवान का पाणिग्रहण संस्कार शुक्रवार को शहर के कस्बे में किया जाएगा और शाम को भव्य बारात निकाली जाएगी। विवाह स्थल कस्बा स्थित श्रीराम मंदिर राठौर समाज धर्मशाला में किया जाएगा। ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाए जाने के लिए पत्रिका भेजी जा रही है। बारात प्रस्थान हनुमान फाटक कस्बा से राठौर धर्मशाला कस्बा के लिए प्रस्थान करेगी। इस मौके पर क्षेत्र में बारात का स्वागत घर-घर से पुष्प वर्षाकर किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें