जिला फुटबाल एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि सोमवार को दो मैच खेले गए थे, दोनों ही मैच काफी रोमांचक रहे। पहला मैच सीहोर क्लब और डीएसवायडब्ल्यू के मध्य खेला गया था। इसमें मुकाबला डीएसवायडब्ल्यू ने 2-1 से जीता। इसमें डीएसवायडब्ल्यू की ओर से युवराज-मोहित ने 1-1 गोल किया। सीहोर क्लब की ओर से एक मात्र गोल वंश ने किया। इसके अलावा एक अन्य मुकाबला सीहोर चिल्ड्रिन और सीहोर बाइज के मध्य खेला गया। यह मुकाबला भी काफी रोमांचक रहा। इस मैच में दोनों ही टीम हाफ तक 1-1 की बराबरी पर रही। वहीं मैच के अंतिम समय में सीहोर बाइज की ओर से मुस्कान मांझी ने 1 गोल कर अपनी टीम को 2-1 से शानदार जीत दिलाई। इस मैच में सीहोर चिल्ड्रिन की ओर से दिशा ने 1 गोल किया, इसके अलावा सीहोर बाइज की ओर से माया गौर-मुस्कान मांझी ने 1-1 गोल किया था।
सीहोर। शहर के चर्च मैदान पर 45 दिवसीय फुटबाल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान आगामी दिनों में होने वाले सीएम कप की तैयारियां भी जारी है। सोमवार को दो अभ्यास मैच खेले गए थे। इसमें पहला मुकाबला सीहोर क्लब और डीएसवायडब्ल्यू के मध्य खेला गया। इस मुकाबले में डीएसवायडब्ल्यू ने सीहोर क्लब को एक नजदीकी मुकाबलें में 2-1 से हराया। मैच की शुरूआत में जिला फुटबाल एसोसिएशन के सचिव मनोज कन्नोजिया सहित अन्य सीनियर खिलाड़ियों ने उत्साहवर्धन किया और खेल की बारीकियों से अवगत किया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें