- कमलेश परोचे ने खेली 77 रन की पारी और वीरू वर्मा-धर्मेन्द्र ने हासिल किए 3-3 विकेट
रविवार को दोपहर में हुए इस मैच में डीसीए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए थे। इसमें कप्तान हेमंत केसरिया ने 25 ओवर में तीन चौकों की मदद से 29 रन, कमलेश परोचे ने 53 गेंद पर नौ चौके और एक छक्के की मदद से 77 रन और सुनील जलोदिया ने 20 गेंद पर तीन चौके की मदद से 28 रन बनाए थे। इधर पीपीसीए की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए अबू वाकर, अमन भटेले, आशीष शर्मा और आनंद ने एक-एक विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पीपीसीए की पूरी टीम 19.4 ओवर में ढेर हो गई। इसमें सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरे राकेश धनगर ने 14 गेंद पर 15 रन, जिम्मी ने 13 गेंद पर 14 रन, संजय पटेल ने 11 रन, आशीष शर्मा ने 20 रन और अमन भटेले ने मात्र छह गेंद पर 12 रन बनाए। वहीं डीसीए की ओर से गेंदबाजी करते हुए वीरु वर्मा ने 3.4 ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट, धर्मेन्द्र मेवाड़ा ने तीन ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट, कप्तान हेमंत केसरिया ने दो ओवर में दो रन देकर दो विकेट के अलावा महेन्द्र शर्मा ने दो ओवर में 24 रन देकर एक विकेट हासिल किया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें