- प्रेसर से मिलेगा अब नागरिकों को पर्याप्त पानी, अंडरग्राउंड पाईप लाईन लीकेज से भी छुटकारा मिलेगा
डाली नई पाईप लाईन
अमृत योजना के अंतर्गत नागरिकों को पीने का पानी नलों के माध्यम से प्रेसर के साथ उपलब्ध कराने के लिए शहर की जमीन के नीचे मौजूद वर्षो पुरानी पाईप लाइन के स्थान पर नवीन पाईप लाईनो का विस्तार किया जा रहा है और पाईप लाईन विहीन शहर की कॉलोनियों मोहल्लों बस्तियों में नवीन पाईप लाईन का डालने का कार्य भी किया जा रहा है अनेक क्षेत्र में उक्त कार्य पूर्ण भी हो गया है।
रखा पूरे शहर का ध्यान
विधायक सुदेश राय के द्वारा शहर के कस्बा, गंज, गल्लामंडी, छावनी, चाणक्यपुरी, हासिंगबोर्ड कॉलोनी,इंदिरा नगर देव नगर कॉलोनी बडिय़ाखेड़ी, गंगा आश्रम, स्वदेश नगर जयंती कॉलोनी, जनता कॉलोनी इंदौर नाका दशहरे बाग बजरंग कॉलोनी सहित सभी मोहल्ला में रहने वाले नागरिकों की सुविधा का ध्यान रखा गया है।
बनाए जा रहे इंटकवेल टंकी
पेयजल के लिए शहर के छ: चिंहित स्थानों पर नवीन पानी की टंकी का निर्माण किया जा रहा है और जमोनिया भगवानपुरा एवं काहिरी डेम पर 3 इंटकवेल का निर्माण जमोनिया भगवानपुरा एवं काहिरी डेम पर किया जा रहा है। निर्माण कार्य पूर्ण होते ही नागरिकों को अमृत योजना का लाभ मिलने लगेगा और पानी सफलाई में आने वाली समस्याऐं भी समाप्त हो जाएंगी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें