सीहोर : 31 करोड़ से बना रहे है 3 इंटकवेल और 6 टंकी : विधायक सुदेश राय - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 4 दिसंबर 2024

सीहोर : 31 करोड़ से बना रहे है 3 इंटकवेल और 6 टंकी : विधायक सुदेश राय

  • प्रेसर से मिलेगा अब नागरिकों को पर्याप्त पानी,  अंडरग्राउंड पाईप लाईन लीकेज से भी छुटकारा मिलेगा  

Water-tank-sehore
सीहोर। जल्द ही नागरिकों को प्रेसर से पानी मिलेगा। अंडरग्राउंड पाईप लाईन लीकेज से भी छुटकारा मिलेगा। जनहित में किए गए विधायक सुदेश राय के प्रयास अब जमीन पर दिखने लगे है। हासिंगबोर्ड कॉलोनी में पानी की टंकी कंपलीट हो चुकी है और गंज में टंकी का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। छावनी के लिए बनाई जा रही पानी की टंकी निर्माण का स्थान बदल दिया गया है। शहर को स्मार्ट सिटी बनाने और नागरिकों को पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए विधायक सुदेश राय ने अपने दूसरे कार्यकाल में ही प्रयास शुरू कर दिए थे यही कारण है की उनके तीसरे शुभ कार्यकाल में अमृत योजना का लाभ शहर की सवा लाख आवादी को मिलने जा रहा है। विधायक सुदेश राय ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और तत्कालीन नगरीय प्रशासन मंत्री को पेयजल की समुचित व्यवस्था के करने के लिए प्रस्ताव बनाकर भेज दिया था। जिस के बाद शासन के द्वारा 31 करोड रूपये निर्माण कार्यो के लिए स्वीकृत किए गए है। नगर पालिका के द्वारा शहर में अमृत योजना-2 के तहत निर्माण कार्य शुरू कर दिए गए है।


डाली नई पाईप लाईन

अमृत योजना के अंतर्गत नागरिकों को पीने का पानी नलों के माध्यम से प्रेसर के साथ उपलब्ध कराने के लिए शहर की जमीन के नीचे मौजूद वर्षो पुरानी पाईप लाइन के स्थान पर नवीन पाईप लाईनो का विस्तार किया जा रहा है और पाईप लाईन विहीन शहर की कॉलोनियों मोहल्लों बस्तियों में नवीन पाईप लाईन का डालने का कार्य भी किया जा रहा है अनेक क्षेत्र में उक्त कार्य पूर्ण भी हो गया है।


 रखा पूरे शहर का ध्यान

विधायक सुदेश राय के द्वारा शहर के कस्बा, गंज, गल्लामंडी, छावनी, चाणक्यपुरी, हासिंगबोर्ड कॉलोनी,इंदिरा नगर देव नगर कॉलोनी बडिय़ाखेड़ी, गंगा आश्रम, स्वदेश नगर जयंती कॉलोनी, जनता कॉलोनी इंदौर नाका दशहरे बाग बजरंग कॉलोनी सहित सभी मोहल्ला में रहने वाले नागरिकों की सुविधा का ध्यान रखा गया है।


 बनाए जा रहे इंटकवेल टंकी

 पेयजल के लिए शहर के छ: चिंहित स्थानों पर नवीन पानी की टंकी का निर्माण किया जा रहा है और जमोनिया भगवानपुरा एवं काहिरी डेम पर 3 इंटकवेल का निर्माण जमोनिया भगवानपुरा एवं काहिरी डेम पर किया जा रहा है। निर्माण कार्य पूर्ण होते ही नागरिकों को अमृत योजना का लाभ मिलने लगेगा और पानी सफलाई में आने वाली समस्याऐं भी समाप्त हो जाएंगी। 

कोई टिप्पणी नहीं: