मधुबनी : उच्चैठ कालीदास महोत्सव आयोजन को लेकर तैयारियों को दिया जा रहा है अंतिम रूप। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 4 दिसंबर 2024

मधुबनी : उच्चैठ कालीदास महोत्सव आयोजन को लेकर तैयारियों को दिया जा रहा है अंतिम रूप।

  • बेनीपट्टी उच्चैठ स्थित कालीदास विद्यापति साइंस कॉलेज में 07 और 08 दिसंबर 2024 को होगा महोत्सव

uchchaith-mahotsav
बेनीपट्टी/मधुबनी (रजनीश के झा)। पर्यटन विभाग, बिहार सरकार और जिला प्रशासन, मधुबनी के संयुक्त तत्वावधान में जिले के बेनीपट्टी उच्चैठ स्थित कालीदास विद्यापति साइंस कॉलेज में 07और 08 दिसंबर2024 को उच्चैठ कालीदास महोत्सव 2024 के भव्य आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा हैं। 


समारोह की संयोजिका और बेनीपट्टी अनुमंडल की अनुमंडल पदाधिकारी श्रीमती मनीषा ने जानकारी दी है कि कालीदास जी के नाम पर आयोजित होने वाले इस महोत्सव को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा के दिशा निर्देश में समारोह की तैयारियां काफी तेजी के साथ की जा रही है।दो दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव के पहले दिन 07 दिसंबर को अपराह्न 4 बजे  उद्घाटन सत्र का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जिले के सभी गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे। उद्घाटन के साथ ही लोक शैली और भारतीय संस्कृति की चासनी से सराबोर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसमें कई नामी-गिरामी कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएंगी। महोत्सव के दूसरे दिन 08 दिसंबर को भी कई नामी-गिरामी कलाकारो द्वारा हास्य विनोद, गायन एवं नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां होंगी। बताते चलें कि समारोह के दूसरे दिन 08 दिसंबर को  सेमिनार का भी आयोजन होगा। इसी दिन अपराह्न 04 बजे से 06 बजे तक कवि गोष्ठी का आयोजन भी किया जाएगा। अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपट्टी ने अपील की है कि जिले के सभी कला और साहित्य अनुरागी इस मौके पर पहुंच कर महोत्सव का आनंद लें और कालीदास के कृतित्व व व्यक्तित्व को समर्पित इस आयोजन को सफल बनाएं।

कोई टिप्पणी नहीं: