- टाउन क्रिकेट क्लब रेड ने डायमंड रेड क्रिकेट क्लब को पराजित किया।
वहीं गेंदबाजी में डायमंड रेड क्रिकेट क्लब की ओर से आयुष कुमार ने 32 रन देकर 3 विकेट, मो कैफील ने 36 रन देकर 4 विकेट और रोहित कुमार सिंह ने 57 रन देकर 2 विकेट लिये। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी और 200 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए डायमंड रेड क्रिकेट क्लब, पंडौल ने 24.4 ओवर खेल कर अपने सभी 10 विकेट खोकर 159 रन बनाया। डायमंड रेड क्रिकेट क्लब की ओर से बल्लेबाजी मे विजय कुमार ने 45 रन, क्षितिज ने 57 रन, आयुष ने 12 रन, रोहित कुमार सिंह ने 4 रन, मो कैफील ने 14 रन, अभिषेक ने 1 रन और दीपक कुमार ने 4 रन बनाये। गेंदबाजी में टाउन क्रिकेट क्लब रेड की ओर से कुमार संघर्ष सिद्धि ने 29 रन देकर 4 विकेट, विकाश आनंद ने 32 रन देकर 3 विकेट, उज्ज्वल राज ने 29 रन देकर 2 विकेट और विवेक ने 29 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किया। आज का मैन ऑफ द मैच विकाश आनंद को निर्णायक ब्रजेश कुमार मिश्रा और नवीन कुमार के हाथों प्रदान किया गया। आज के मैच के निर्णायक नवीन कुमार और ब्रजेश कुमार मिश्रा थे। कल विश्राम का दिन है। अगला मैच 5 दिसंबर को टाउन क्रिकेट क्लब, मधुबनी और श्रीराम क्रिकेट एकेडमी, मधुबनी के बीच खेला जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें