- स्वास्थ्य संवर्धन के क्षेत्र में विधायक सुदेश राय ने दी जिले के हृदय रोगियों को सौगात
हृदय रोगियों एवं परिजनों के द्वारा भोपाल इंदौर के निजी अस्पतालों में की जाने वाली हृदय की जांच सहित अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं में होने वाली परेशानियों से विधायक सुदेश राय को अवगत कराया गया था जिस के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर डेहरिया एवं सिविल सर्जन डॉ. प्रवीण गुप्ता से चर्चा करने के बाद विधायक सुदेश राय के द्वारा उप मुख्यमंत्री एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री राजेन्द्र शुक्ल और लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के समक्ष जिला अस्पताल में हृदय रोगियों के लिए जरूरी सुविधाऐं उपलब्ध कराने की बात रखी गई थी। इस संबंध में जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सक कॉर्डिनेटर आर.के.वर्मा ने बताया की टी.एम.टी.कलर डॉपलर इको को लेकर वर्कशॉप रखा गया वर्कशॉप में प्रख्यात कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. सुमित भटनागर एवं जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय डॉक्टरों को ओरिएंटेशन के लिए वर्कशॉप में आमंत्रित किया गया। विधायक सुदेश राय ने नागरिकों से सुविधा का लाभ लेने की अपील की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें