फतेहपुर (रजनीश के झा)। युवा विकास समिति उत्तर प्रदेश द्वारा जिलाधिकारी फतेहपुर को शिकायती पत्र भेजा गया है जिस पर सौरा गांव सभा में रोड के किनारे कि भूमि को गंगा रत्न व राकेश कुशवाह द्वारा नियमों को दरकिनार कर अवैध प्लाटिंग कर जमीन बेची जा रही है जिससे सरकारी राजस्व को घाटा लग रहा है। कृषि योग्य भूमि को प्लाट के रूप में विकसित कर खरीदी बिक्री के लिए नियमानुसार डायवर्सन करना पड़ता है। एक से अधिक प्लाट काटने के बाद नियमानुसार कॉलोनाइजर एक्ट के तहत सभी औपचारिकता पूरी करने के बाद उसकी खरीदी बिक्री होनी चाहिए। लेकिन, प्लॉटर्स बिना पंजीयन के ही न केवल आवासीय कालोनी तान दे रहे हैं हैं बल्कि खेत खलिहान का आवास के रूप में धड़ल्ले से अवैध प्लाटिंग तक कर रहे हैं। नियमानुसार निजी भूमि पर कालोनी का निर्माण कराने से पहले लाइसेंस लेना पड़ता है। कालोनाइजर को ट्रांसफार्मर, पानी, सड़क का निर्माण कराना होगा। पार्क के लिए भूमि आरक्षित रखनी होगी। टाउन एण्ड कंट्री प्लानिंग से भी कालोनी निर्माण के लिए अनुमति लेनी होगी। अवैध प्लाटिंग के जरिए करोड़ों रुपए की राजस्व चोरी होती है। कृषि भूमि पर आवासीय क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग बेची जाती है। वर्तमान में अवैध प्लाटिंग करने वाले राजस्व को करोड़ों रुपये का चूना लगा रहे हैं। युवा विकास समिति के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा ने कहा है कि जल्द अवैध प्लाटिंगो पर कार्यवाही नहीं हुई तो संगठन जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होगा।
बुधवार, 4 दिसंबर 2024
फतेहपुर : अवैध प्लॉटिंग पर युवा विकास समिति का अल्टीमेटम
Tags
# उत्तर-प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
उत्तर-प्रदेश
Labels:
उत्तर-प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें