वाराणसी : महाकुंभ में अयोध्या, प्रयागराज से होगी चार रिंग रेल की व्यवस्था - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 9 दिसंबर 2024

वाराणसी : महाकुंभ में अयोध्या, प्रयागराज से होगी चार रिंग रेल की व्यवस्था

  • 45 दिनों में चलेंगी कुल 13000 सर्विसेज,पिछले तीन साल से चल रही है तैयारी, बनाए जा रहे हैं बड़े-बड़े होल्डिंग एरिया

Kumbh-train-varanasi
वाराणसी (सुरेश गांधी)। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रविवार को वाराणसी दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, अयोध्या और प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रिंग रेल की व्यवस्था की गई है. इससे कुंभ स्नान करने आने वाले यात्रियों को अयोध्या जाने में दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके साथ ही स्टेशन के पास यात्रियों के ठहराव के भी इंतजाम किए गए हैं। जिससे धार्मिकता के एहसास में कोई कमी न रह जाए इसका पूरा प्रयास किया गया है।


रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि महाकुंभ हमारी संस्कृति की बहुत बड़ी धरोहर है. हमारी संस्कृति का बहुत बडा महापर्व है. महाकुंभ को देखते हुए रेलवे की तरफ से विस्तृत तैयारी की गई है, उस तैयारी का आज जायजा लिया। रेल मंत्री ने कहा कि पिछले तीन साल से तैयारी चल रही है. कई नए ब्रिज वेटिंग एरिया, डबलिंग के काम, स्टेशन का सुसज्जित करण स्टेशन के सारे काम कंप्लीट हो गए हैं. मंत्री ने कहा कि इस बार चार बड़े स्नान वाले दिन हैं. चारों दिन बड़ी संख्या में देशभर से भक्त आएंगे. उनके लिए एक बढ़िया व्यवस्था की गई है. इस बार अयोध्या से और प्रयागराज से चार रिंग रेल की व्यवस्था की गई है. बहुत बड़े-बड़े होल्डिंग एरिया बनाए जा रहे हैं. रेल मंत्री ने बताया कि कुंभ के 45 दिन में 13,000 सर्विसेज कुल चलेंगी. बता दें, महाकुंभ को लेकर केंद्र और प्रदेश सरकार सक्रिय मोड में है. केंद्र सरकार ने विशेष अनुदान भी प्रदेश में दिया है ताकि श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हों और उन्हें सभी सुविधाएं मिलें. ऐसे में रेल सुविधाओं की जांच के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रविवार को वाराणसी पहुंचे. ट्रेन से कैबिनेट मंत्री वैष्णव वाराणसी से प्रयागराज की दूरी तय करेंगे. इस दौरान वह बनारस स्टेशन से झूसी तक रेल मार्ग का निरीक्षण करेंगे और कुंभ की तैयारियां का जायजा लेंगे.


रेलवे संगठनों से भी मिले रेलमंत्री

भारतीय मजदूर संघ पूर्वोत्तर रेलवे के पदाधिकारियों ने रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात कर अपनी समस्याएं बताई। समस्याओं को सुनकर रेलमंत्री ने संबंधित अधिकारी को बुलाकार समाधान के निर्देश दिए। बता दें, रेल मजदूर संघ रेलकर्मियों के लिए आधुनिक मैरेज लान, छठ पूजा का तालाब और कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर अपनी मांग रखी। जिस पर अधिकारियों को रेलमंत्री ने बुलाकर समस्या के निदान का आश्वासन दिया। भारतीय मजदूर संघ, पूर्वोत्तर रेलवे श्रमिक संघ, डी एल डब्ल्यू मजदूर संघ के सैकड़ों पदाधिकारियों ने भारत सरकार के रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान प्रमुख रूप से पूर्वोत्तर रेलवे श्रमिक संघ के मंडलीय अध्यक्ष सर्वेश पाण्डेय एवं विभाग प्रमुख राकेश पांडेय सहित सैकड़ों पदाधिकारी मौजूद रहे।


बढ़ेंगी कई ट्रेनों की रफ्तार 

काशी और संगम के बीच कई ट्रेनें चलेंगी। बनारस से झूंसी तक कुल 113.59 किमी का दोहरीकरण विद्युतीकृत पूरा हो गया। बाकि प्रयागराज रामबाग से झूंसी (7.36 किमी) पूरा होने के बाद 11 दिसंबर को ब्रिज के साथ सीआरएस निरीक्षण कर इसे चालू कर दिया जाएगा। इसके बाद इस रूट पर ट्रेनें 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेंगी। आधे घंटे समय बचेगा। यह पूरा रेल खंड दोहरीकृत होगा। इससे रेल खंड पर लाइन क्षमता बढ़ेगी, जिससे अधिक यात्री ट्रेनों का तेज गति से परिचालन संभव होगा और यात्रा समय में कमी आएगी। प्रयागराज रामबाग-वाराणसी रेल खंड का दोहरीकरण व विद्युतीकरण का लाभ हर साल प्रयागराज संगम पर लगने वाले माघ मेला तथा अर्ध कुंभ व महाकुंभ स्नान में आने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगा।


नए नंबर से चलाई जाएंगी 90 मेमू, डेमू, स्पेशल ट्रेनें

नए साल से रेलवे में मेमू, डेमू और स्पेशल ट्रेनों से जीरो नंबर हट जाएंगे और यह ट्रेनें नए नंबर से चलाई जाएंगी। इसके अलावा मेल, एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों के नंबर भी में भी बदलाव किया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल में संचालित ट्रेनों से जीरो नंबर हटाए जाने को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। 90 मेमू, डेमू और अनारक्षित विशेष ट्रेनों के नंबर बदल गए। पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि एक जनवरी से यह ट्रेनें नए नंबर से संचालित होंगी। वर्तमान में 01747/48 बनारस-भटनी अनारक्षित विशेष ट्रेन नए नंबर 55137/38 से चलाई जाएगी। 05445/46 छपरा-वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष ट्रेन 55139/40 से जानी जाएगी। 05117/18 बनारस-मां बाराही देवी धाम अनारक्षित विशेष ट्रेन नए नंबर 55141/42 से चलाई जाएगी। 05461 गाजीपुर सिटी-वाराणसी सिटी मेमू गाड़ी 01 जनवरी, 2025 से नये नम्बर 65105 से चलाई जाएगी। 05462 वाराणसी सिटी-गाजीपुर सिटी मेमू ट्रेन नए नंबर 65106 से, 05147 भटनी-वाराणसी सिटी मेमू 65107 से, 05148 वाराणसी सिटी-भटनी मेमू नए नंबर 65108 से चलाई जाएगी। 05427/28 आजमगढ़-वाराणसी सिटी मेमू ट्रेन 65109/10 चलेगी। 05173/74 बनारस-प्रयागराज रामबाग मेमू नए नंबर 65111/12 और 05195/96 बनारस-प्रयागराज रामबाग नए नंबर 65113/14 से चलाई जाएगी। 03649/50 आरा-बनारस मेमू नए नंबर 63229/30 से चलाई जाएगी। 05475/76 बनारस-झूंसी मेमू नए नंबर 65129/30 से चलाई जाएंगी। 05475/76 बनारस-झूंसी मेमू नए नंबर 65129/30 से चलेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: