सीहोर : आज से आरंभ होगी पांच दिवसीय शिव महापुराण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 21 जनवरी 2025

सीहोर : आज से आरंभ होगी पांच दिवसीय शिव महापुराण

  • शिव जी अपने भक्तों पर बहुत जल्दी प्रसन्न होते-कथा वाचक पंडित राघव मिश्रा

Shiv-narayan-sehore
सीहोर। शहर के बड़ा बाजार स्थित अग्रवाल पंचायती भवन में अग्रवाल महिला मंडल और मध्यप्रदेश अग्रवाल महासभा के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार से अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के पुत्र कथा व्यास पंडित राघव मिश्रा के द्वारा पांच दिवसीय संगीतमय शिव महापुराण का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर सुबह शोभा यात्रा निकाली जाएगी। अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती ज्योति अग्रवाल और मध्यप्रदेश अग्रवाल महासभा की अध्यक्ष श्रीमती अंजु अजय अग्रवाल ने सभी क्षेत्रवासियों से यात्रा पर पुष्प वर्षा कर स्वागत करने की अपील की है।


इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार उक्त शिव महापुराण का आयोजन अयोध्य में भगवान राम लला के मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में भव्य रूप से धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को कथा का शुभांरभ भव्य शोभा यात्रा के साथ किया जाएगा। शोभा यात्रा शहर के बड़ा बाजार स्थित सत्यनारायण मंदिर से सुबह निकाली जाएगी और कथा प्रतिदिन दोपहर दो बजे से पांच बजे तक आयोजित की जाएगी। महासभा ने सभी क्षेत्रवासियों से कथा का श्रवण करने की अपील की है। पंडित श्री मिश्रा ने मंगलवार को महिला मंडल को संबोधित करते हुए कहा कि सभी देवी-देवताओं के सृजनकर्ता होने से शिव को महादेव कहते हैं। महादेव रूप की उपासना से सभी देवी-देवताओं की पूजा का फल मिलता है। सोमवार को महादेव रूप की उपासना से हर ग्रह नियंत्रित रहता है। उनके दूसरे रूप आशुतोष के बारे में उन्होंने कहा कि शिव जी अपने भक्तों पर बहुत जल्दी प्रसन्न होते हैं। शिव के बहुत जल्दी प्रसन्न होने के कारण उन्हें आशुतोष कहा जाता है। आशुतोष की आराधना से मानसिक परेशानियां मिट जाती है। शिव जी के तीसरे रूप रूद्र के बारे में उन्होंने कहा कि शिव में संहार की शक्ति होने से उनका एक नाम रूद्र भी है। उग्र रूप में शिव की उपासना रूद्र के रुप में की जाती है।

कोई टिप्पणी नहीं: