हरलाखी प्रखंड के सोनई गांव के परती टोल मालेनगर में जिसे भाकपा-माले ने गरीब बसाओ अभियान के तहत सैकड़ों घर की बस्ती बसाया है, उस बस्ती में एक बड़ी ग्राम सभा आयोजित किया गया। सोनई लोकल कमिटी सचिव राम अशिष राम की अध्यक्षता में आयोजित ग्राम सभा को भाकपा-माले पोलिटब्यूरो सदस्य सह बिधान पार्षद कामरेड शशि यादव, जिला सचिव ध्रुब नारायण कर्ण, माले नेता मयंक कुमार यादव, श्याम पंडित, मदन चंद्र झा, कामेश्वर राम, लखींद्र सदाय, राम प्रसाद सहनी वगैरह ने संबोधित किया, ग्राम सभा के बाद सैकड़ों की तादाद में जुटे ग्रामीण गरीबों ने जुलूस निकाला और बड़ी संख्या में पटना के -महाजुटान में जाने का संकल्प लिया.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें