सीहोर। शहर के चर्च मैदान पर इन दिनों आल इंडिया फुटबाल प्रतियोगिता को लेकर विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसके अलावा सीहोर ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जा रहा है। मंगलवार को दो मैच खेले गए थे। पहले रोमांचक मैच में खेलो इंडिया स्माल सेंटर सीहोर की टीम ने सीहोर क्लब को 2-1 से हराया। वहीं एक अन्य मुकाबला सीहोर चिल्ड्रन और सीहोर ब्लू के मध्य भी कांटे की टक्कर का रहा। जिसमें सीहोर ब्लू ने 1-0 से जीत हासिल की। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम को पहला मैच खेलो इंडिया स्माल सेंटर सीहोर और सीहोर क्लब के मध्य खेला गया। इस मुकाबले में खेलो इंडिया ने सीहोर क्लब को 2-1 से हराया। जिसमें खेलो इंडिया स्माल सेंटर सीहोर की ओर से कृष्ण कुमार-विनायक ने 1-1 गोल किए थे। वहीं सीहोर क्लब की ओर से अश्वनी गौर ने 1 मात्र गोल किया। इधर एक अन्य मुकाबला बहुत ही कांटे का रहा। जिसमें सीहोर ब्लू की टीम 1-0 से जीती, इसमें एक मात्र गोल सीहोर ब्लू की ओर से मोहित ने किया। सीहोर चिल्ड्रन की टीम ने गोल करने के अनेक प्रयास किए।
27 जनवरी को महु के लिए टीम होगी रवाना
चर्च मैदान पर आल इंडिया फुटबाल प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। महु के लिए 27 जनवरी को टीम रवाना होगी। टीम के शिविर के लिए जिला फुटबाल एसोसिएशन के सचिव मनोज कन्नोजिया ने कमेटी का गठन किया है। जिसमें एसोसिएशन के आनंद उपाध्याय, मनोज दीक्षित मामा, कोच विपिन पवार, मनोज अहिरवार आदि शामिल है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें