जमशेदपुर, 17 जनवरी (विजय सिंह)। औधोगिक नगरी जमशेदपुर में जन्में पले बढ़े और घाटशिला तथा जमशेदपुर के स्कूल कॉलेज से शिक्षा प्राप्त, टाटा स्टील कर्मी प्रदीप मिश्रा एवं रोटरी जमशेदपुर ग्रीन की सचिव ममता मिश्रा के सुपुत्र संदीप सौरभ मिश्रा यूपीएससी द्वारा आयोजित केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल की परीक्षा सफलतापूर्वक पास कर सहायक कमांडेंट के पद पर सुशोभित किए गए हैं. राष्ट्रीय औधोगिक सुरक्षा अकादमी, हैदराबाद में नव चयनित सहायक कमांडेंटों के पासिंग आउट परेड में शामिल संदीप सौरभ ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों व ईश्वर को दिया है. उन्होंने सभी युवा साथियों से समय के सदुपयोग और सकारात्मक सोच के साथ प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में जुटने का निवेदन किया. काशीडीह हाई स्कूल से दसवीं पास करने के बाद संदीप ने घाटशिला स्थित संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर से बारहवीं बोर्ड परीक्षा पास की,तत्पश्चात बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, रांची से फॉरेस्ट्री में स्नातक की डिग्री हासिल की है. संदीप के पिता प्रदीप मिश्रा टाटा स्टील में कार्यरत होने के पूर्व जमशेदपुर के उम्दा क्रिकेट खिलाड़ी रह चुके हैं.
गुरुवार, 16 जनवरी 2025
जमशेदपुर के संदीप सौरभ सीआईएसएफ के सहायक कमांडेंट बने
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें