जमशेदपुर के संदीप सौरभ सीआईएसएफ के सहायक कमांडेंट बने - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 16 जनवरी 2025

जमशेदपुर के संदीप सौरभ सीआईएसएफ के सहायक कमांडेंट बने

Cisf-jamshedpur
जमशेदपुर, 17 जनवरी (विजय सिंह)। औधोगिक नगरी जमशेदपुर में जन्में पले बढ़े और घाटशिला तथा  जमशेदपुर के स्कूल कॉलेज से शिक्षा प्राप्त, टाटा स्टील कर्मी प्रदीप मिश्रा एवं रोटरी जमशेदपुर ग्रीन की सचिव ममता मिश्रा के सुपुत्र संदीप सौरभ मिश्रा यूपीएससी द्वारा आयोजित केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल की परीक्षा सफलतापूर्वक पास कर सहायक कमांडेंट के पद पर सुशोभित किए गए हैं. राष्ट्रीय औधोगिक सुरक्षा अकादमी, हैदराबाद में नव चयनित सहायक कमांडेंटों  के पासिंग आउट परेड में शामिल संदीप सौरभ ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों व ईश्वर को दिया है. उन्होंने सभी युवा साथियों से समय के सदुपयोग और सकारात्मक सोच के साथ प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में जुटने का निवेदन किया. काशीडीह हाई स्कूल से दसवीं पास करने के बाद संदीप ने घाटशिला स्थित संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर से बारहवीं बोर्ड परीक्षा पास की,तत्पश्चात बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, रांची से फॉरेस्ट्री में स्नातक की डिग्री हासिल की है. संदीप के पिता प्रदीप मिश्रा टाटा स्टील में कार्यरत होने के पूर्व जमशेदपुर के उम्दा क्रिकेट खिलाड़ी रह चुके हैं. 

कोई टिप्पणी नहीं: