- कारागार से संत की रिहाई, मनाई गई आश्रम में खुशियां
सीहोर। श्रद्धालुओं के द्वारा गणेश मंदिर मार्ग स्थित आश्रम में संत आसाराम बापू की कारागार से रिहाई होने की खुशियां मनाई गई। उत्साहित शिष्यों के द्वारा जोरदार आतिशबाज़ी की गई और सड़क से गुजर रहे नागरिकों को मिठाई और लड्डुओं का वितरण किया। श्रद्धालुओं ने एक दूसरों को बधाई शुभकामनाएं दी और भजन कीर्तन सत्संग किया। योग वेदांत सेवा समिति द्वारा संत आसाराम बापू के कारागार से रिहाई दिवस को संत समर्पण दिवस के रूप में मनाया गया। साधकों के द्वारा आश्रम को विद्युत झालरों फूल माला से सजाया गया। रंगोली बनाई गई। दीप जलाकर रोशनी कर विधिवत्त पूजा अर्चना की गई। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से योग वेदांत सेवा समिति संरक्षक सुदर्शन राय, संयोजक बाबूलाल मिस्त्री, अध्यक्ष के के विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष महिपाल दासवानी, सचिव प्रकाश महावर, कोषाध्यक्ष अंकित भाटी, अभिषेक पांडे, रघुवीर परिहार, नंदू महाराज, शिवकुमार, बबलू, महेश प्रजापति अशोक गोयल, अरुण सिंह, हेमा बाई, लक्ष्मी बाई, ममता बाई, साधना बाई सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन् सम्मिलित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें