मधुबनी (रजनीश के झा)। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में राजस्व संग्रहण सह आंतरिक संसाधन की समीक्षा बैठक आयोजित की गई । बैठक में उपस्थित सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को डीएम ने निर्देश दिया कि लक्ष्य के अनुरूप हर हाल में ससमय राजस्व की वसूली करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने बैठक से अनुपस्थित डीएफओ सहित मापतौल विभाग के सभी चार पदाधिकारियों के विरुद्ध गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया।समीक्षा के क्रम में वाणिज्य कर विभाग, निबंधन विभाग, परिवहन विभाग का राजस्व संग्रहण में प्रदर्शन अच्छा पाया गया वहीं खनन, विद्युत, नगर निगम मधुबनी, राष्ट्रीय बचत आदि का राजस्व संग्रहण संतोषजनक नहीं पाया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि इस वित्तीय वर्ष के निर्धारित लक्ष्य को सभी संबंधित विभाग हर हाल में ससमय पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बैठक में उपस्थित नीलाम पत्र पदाधिकारी मयंक सिंह को निर्देश दिया कि नीलाम पत्र वादों का निष्पादन हेतु तेजी से करवाई सुनिश्चित करवाए। उन्होंने बैठक में उपस्थित कार्यपालक अभियंता विद्युत मधुबनी, जयनगर एवं झंझारपुर विद्युत डिविजन को निर्देश दिया कि प्रत्येक मंगलवार की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से आयोजित बैठक में अनिवार्य रूप से भाग ले। उक्त बैठक में नगर आयुक्त अनिल चौधरी, डीपीआरओ परिमल कुमार,वरीय उप समाहर्ता मयंक सिंह,प्रभारी पदाधिकारी राजस्व नसीम कुमार निशांत सहित सभी विभागों के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।।
बुधवार, 29 जनवरी 2025
मधुबनी : राजस्व संग्रहण और आंतरिक संसाधन की समीक्षा बैठक
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें