फतेहपुर : तमंचे के साथ युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 31 जनवरी 2025

फतेहपुर : तमंचे के साथ युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे

One-arrest-fatehpur
फतेहपुर (रजनीश के झा)। थाना सुल्तानपुर घोष पुलिस को अवैध तमंचे के साथ अभियुक्त मिला जिसे गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है। पुलिस विज्ञप्ति के अनुसार थाना सुल्तानपुर घोष में तैनात उप निरीक्षक आकाश मिश्रा को मुखबिर खास के जरिए सूचना मिली कि एक युवक नाजायज तमंचा लेकर घूम रहा है जिससे कोई घटना होने की आशंका है जिस पर नवयुवक तेजतर्रार उप निरीक्षक सक्रिय होते हुए अपने साथ अन्य पुलिस बल को लेकर आगे बढ़ें जहां ग्राम धनकामई व सेमौरी डामर रोड की तरफ़ एक युवक मोटरसाईकिल से नाजायज तमंचा लिए था जिसे रोकने पर  भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस ने गाड़ी दौड़ाकर गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के उपरांत पूंछताछ पर युवक ने अपना नाम नंदलाल मौर्य पुत्र छविनाथ मौर्य निवासी भादर बताया वहीं तलाशी लेने पर युवक के पास से अवैध 315 बार का तमंचा व 2 जिन्दा कारतूस बरामद हुए। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी, उप निरीक्षक आकाश मिश्रा, आरक्षी राहुल कुमार एवं राकेश यादव मौजूद रहे हैं। इस दौरान थाना अध्यक्ष राजेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के पास से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है, संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करके न्यायलय भेजा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: